हॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दे रही शानदार छूट, जानिए कितने का मिलेगा फायदा
जयपुर की हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मानसून सीजन के लिए अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर विशेष छूट की घोषणा की है। कंपनी हॉप लियो और लाइफ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 4,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक पर ग्राहक 10,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इस छूट के अलावा, इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी ऑक्सो बाइक पर 100 फीसदी फाइनेंस की पेशकश भी कर रही है।
ऑक्सो देती है सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक 3.75kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो 8.2bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और इसकी कीमत 1.48 लाख रुपये है। वहीं इस साल की शुरुआत में लियो हाई-स्पीड e-स्कूटर पेश किया था। लियो हाई-स्पीड और लो-स्पीड वेरिएंट की कीमत क्रमशः 97,500 रुपये और 84,000 रुपये है, जबकि हॉप लाइफ लो-स्पीड की कीमत 67,500 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।