हीरो के विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए सस्ते, कंपनी ने घटाई कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में कटौती की है। अब विदा V1 प्लस की कीमत 1.20 लाख रुपये और विदा V1 प्रो की 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जिसमें पोर्टेबल चार्जर की कीमत और फेम II सब्सिडी भी शामिल है। वाहन निर्माता ने 8 नए शहरों में विदा V1 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने के लिए कीमतों में कटौती की है।
V1 प्लस की तुलना में प्रो स्कूटर में मिलता है बड़ा बैटरी पैक
हीरो के प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94kWh की क्षमता वाला बड़ी बैटरी पैक मिलता है, जबकि प्लस में 3.44kWh की बैटरी दी गई है। प्लस और प्रो वेरिएंट 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में क्रमशः 3.4 सेकेंड और 3.2 सेकेंड लेते हैं और दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटे है। इनमें इको, राइड, स्पोर्ट और यूजर कस्टमाइजेबल चार सवारी मोड दिए गए हैं। V1 रेंज की पहले बेंगलुरू में कीमत 1.45 लाख रुपये से अधिक थी।