MG एस्टर का सैवी वेरिएंट लॉन्च, कीमत 15.78 लाख रुपये
MG मोटर्स ने भारत में अपनी एस्टर SUV को लॉन्च कर दिया है। इस मिड साइज SUV को पांच कलर ऑप्शन और नौ वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने अब इस कार के सैवी वेरिएंट को 15.78 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने एस्टर की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे आप 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या खास होगा इस कार में।
कैसा होगा इस कार का डिजाइन?
MG एस्टर के लुक की बात करें तो इसे हेड-टर्निंग लुक दिया है, जिसमें 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल सेलेस्टियल ग्रिल, तराशा हुआ बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टिफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प दी गई हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, डोर-कट डिजाइन और 17-इंच ड्यूल कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि कार के बूटलिड पर एस्टर ब्रांडिंग, LED टेल लाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना को शामिल किया गया है।
दो इंजन विकल्प के साथ आती है कार
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कार के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगा। ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। MG एस्टर के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
ये है कार की कीमत
एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अब सैवी वेरिएंट को 15.78 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी। इसे भारत में हेक्टर SUV से नीचे रखा जाएगा।