HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉन्च किए दो ई-स्कूटर, मिलेंगे GPS कनेक्टिविटी जैसे फीचर
राजस्थान स्थित कंपनी HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP लियो और HOP लाइफ (LYF) लॉन्च किए हैं। पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लियो बेसिक, लियो और लियो एक्सटेंडेड समेत तीन ट्रिम्स में पेश किया गया है। गौरतलब है कि ई-वाहनों की भारत में बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। आइये इन इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है लियो की टॉप स्पीड?
HOP लियो स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। वहीं, इसके दोहरे लिथियम-आयन बैटरी पैक से यह 125 किमी प्रति चार्ज का रेंज देता है। वहीं दूसरी ओर HOP LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन ट्रिम्स-LYF बेसिक, LYF और LYF एक्सटेंडेड के रूप में पेश किया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटे पर आंकी गई है, जबकि फुल चार्ज रेंज 125 किमी प्रति चार्ज है।
स्कूटर्स में मिलेंगे कई फीचर्स
इन स्कूटरों में फीचर्स के तौर पर पार्क असिस्ट, एक साइड-स्टैंड सेंसर, 5 किमी प्रति घंटे तक का रिवर्स गियर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिजर्व मोड के साथ तीन राइडिंग मोड, USB चार्जिंग, LED कंसोल, डुअल डिस्क ब्रेक, एक एंटी-थेफ्ट व्हील लॉक और रिमोट की जैसी सुविधाओ को शामिल किया गया हैं। इसके अतिरिक्त इनमें डिजिटल फीचर्स के रूप में इंटरनेट और GPS कनेक्टिविटी दिए गए हैं, जो इन स्कूटरों को न सिर्फ मॉडर्न बल्कि हाई-टेक भी बनाते हैं।
इस कीमत के साथ हुए हैं लॉन्च
अगर HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा लॉन्च किए गए इन स्कूटरों के कीमत की बात करें तो HOP लियो को 72,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, HOP LYF को 65,500 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर उतारा गया है।
साल के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं पांच ई-वाहन
HOP इस साल के अंत तक पांच इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल HOP OXO 100 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। यह 100 किमी रेंज के साथ 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन मॉडल्स के आधिकारिक लॉन्च लिस्ट को रोल आउट नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी पहले जयपुर और फिर अन्य राज्यों तक चार्जिंग स्टेशन पहुंचाने की भी योजना बना रही है।