नए रंग के साथ सामने आई 2022 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानिए बाइक के फीचर्स
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी निंजा ZX-10R मोटरसाइकिल के 2022 में लॉन्च होने वाले वेरिएंट की जानकारी का खुलासा किया है।
इस बाइक को अगले साल किसी समय भारत में लांच किया जा सकता है।
हाल में मिली जानकारी के मुताबिक इस दोपहिया वाहन को नए 'मेटालिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे' शेड के साथ 'मेटालिक डियाब्लो ब्लैक' और लाल पिनस्ट्रिप और फेयरिंग के दोनों किनारों पर "10R" के लोगो के साथ लॉन्च किया जायेगा।
डिजाइन
2022 कावासाकी निंजा ZX-10R का लुक
इस शानदार बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2022 कावासाकी निंजा ZX-10R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजइनर ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 20.45 लीटर है और इसका वजन लगभग 207 किलोग्राम है।
इंजन
कितना दमदार है बाइक का इंजन?
2022 कावासाकी निंजा ZX-10R में 998cc वाला पावरफुल 4-स्ट्रोक 16-वाल्व का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ट्विन क्लच शिफ्टर से जोड़ा गया है।
बाइक का यह इंजन 200hp की अधिकतम पावर और 114.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 12 से 15 किलोमीटर की दुरी तय करने में सक्षम है।
सुरक्षा
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है यह बाइक?
2022 कावासाकी निंजा ZX-10R में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है।
इन फीचर्स से राइडर को सुरक्षा तो मिलती ही है साथ में बाइक सड़को पर बेहतरीन प्रदर्शन भी करती है।
बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड बैलेंस फ्री फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
जानकारी
क्या है बाइक की कीमत?
अमेरिका में, 2022 कावासाकी निंजा ZX-10R के बिना ABS वाले वेरिएंट की कीमत 17,199 डॉलर (लगभग 12.9 लाख रुपये) है, जबकि ABS वाले वेरिएंट की कीमत 18,199 डॉलर (लगभग 13.71 लाख रुपये) है। इस बाइक को अगले साल भारत में लॉन्च किया जायेगा।