दो नए कलर ऑप्शन के साथ आएगी TVS रेडियॉन, कीमत में मामूली इजाफा
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए TVS मोटर ने अपने फेमस रेडियॉन मोटरसाइकिल को दो नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। मोटरसाइकिल को रेड और ब्लैक पेंट ऑप्शन और ब्लू और ब्लैक पेंट ऑप्शन के रूप में दो नए ड्यूल-टोन कलर स्कीम दिए गए हैं। वेरिएंट में डुअल-टोन-कलर्ड फ्यूल टैंक है, जबकि बाकी बॉडी को ब्लैक में फिनिश किया गया है। नए पेंट के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
रेडियॉन में मिलता है दमदार इंजन
TVS रेडियॉन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7,350rpm पर 8.08PS की पावर और 4,500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि बाइक 79.3 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा फ्यूल कपैसिटी के लिए बड़ा 10 लीटर का टैंक है और इसका वजन 118 किग्रा है।
क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम पर बनी है बाइक
TVS रेडियॉन के लुक की बात करें तो इसे सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रिब्ड पैटर्न वाली फ्लैट-टाइप सीट, पिलियन ग्रैब रेल और एक लंबा क्रोमेड एग्जॉस्ट दिया गया है। फीचर्स के लिए यह एक हलोजन हेडलैंप, एक बल्ब टेललाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स से लैस है। बाइक के साइड बॉडी पैनल पर ड्यूल-टोन इफेक्ट है जिसमें रेडियॉन डिकल भी मिलता है।
सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान
सेफ्टी फीचर्स के रूप में TVS रेडियॉन के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिया गया है और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एक सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम है। वहीं, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के आगे की तरफ टेलस्कॉपिक फोर्क और पीछे के छोर पर एक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इसके अलावा नए फीचर्स के रूप में LED DRL और USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है।
नए पेंट के लिए देने होंगे इतने पैसे
जहां तक कीमत की बात है तो TVS रेडियॉन के नए डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 68,982 रुपये हैं, जबकि वेरिएंट डिस्क के लिए 71,982 रुपये देने होंगे। इस तरह दोनों डुअल-टोन वेरिएंट 900 रुपये अधिक महंगे हो गए हैं। यह होंडा CD 110 ड्रीम DX, बजाज प्लेटिना ES 100 और हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ मुकाबला करेगी।