Page Loader
ओला ने पेश किया स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत सेल, जानिए इसकी खासियत 
ओला का भारत सेल अप्रैल 2025 से नए दोपहिया वाहनाें में इस्तेमाल होगा (तस्वीर: एक्स/@OlaElectric)

ओला ने पेश किया स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत सेल, जानिए इसकी खासियत 

Aug 15, 2024
04:19 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने संकल्प 2024 कार्यक्रम में भारत बैटरी सेल पेश किया, जो कंपनी की ओर से विकसित एक स्वदेशी 4680 सेल है। इस तकनीक से संबंधित 70 से अधिक पेटेंट का दावा करते हुए कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने दावा किया, "हमने इसकी तकनीक आयात नहीं की, इसे स्वयं बनाया है।" उन्होंने बताया कि इस सेल का उपयोग वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से ओला के आगामी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में किया जाएगा।

खासियत 

भारत सेल 10 फीसदी ज्यादा देगा रेंज 

यह 4680 ली-आयन सेल है, जो वर्तमान में ओला के स्कूटर्स में उपयोग किए जाने वाले 2170 सेल की तुलना में 5 गुना अधिक ऊर्जा घनत्व, 1.5 गुना तेज चार्जिंग और रेंज में 10 फीसदी वृद्धि प्रदान करता है। ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत सेल का विकास देश के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए बैटरी टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार के प्रयास के अनुरूप है।

नया प्लेटफॉर्म 

जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगे नए वाहन 

इस मौके पर ओला ने भविष्य के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म की घोषणा की है, जो बेहतर प्रदर्शन, रेंज और तकनीक मिलने का दावा करता है। इसमें बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर को एक ही बॉक्स में पैक किया गया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में वायरिंग नेटवर्क की जटिलता को कम किया है। इस प्लेटफॉर्म में 4680 भारत सेल का उपयोग किया जाएगा, जो बेहतर ऊर्जा घनत्व और फास्ट चार्जिंग की सुविधा को सपोर्ट करते हैं।

ट्विटर पोस्ट

स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है भारत सेल