ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ, कंपनी ने ओला S1 X लाइनअप के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 8 साल या 80,000 किलोमीटर की विस्तारित बैटरी वारंटी देने की घोषणा की है। यह EV अलग-अलग बैटरी क्षमताओं के साथ 3 वेरिएंट में आता है। इस पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन योजना के तहत 10,000 रुपये तक का फायदा भी उठाया जा सकता है।
किफायती बनाने के लिए फीचर्स में की कटौती
ओला S1 X को किफायती बनाने के लिए EV निर्माता ने इसकी लागत में कटौती की है। इसके लिए कुछ बदलाव किए हैं। इसके लिए सरल हैंडलबार सेटअप का उपयोग करने के साथ ओला S1 एयर और S1 प्रो में मिलने वाली TFT स्क्रीन के बजाय 4.3-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट-की की जगह फिजिकल-की दी गई है। इसमें क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड के साथ ओला ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
190 किलोमीटर तक की देता है रेंज
S1 X को 3 बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें एक 2kWh बैटरी पैक से लैस है। यह सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज देता है और टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। दूसरा 3kWh बैटरी के साथ आता है, जो 143 किलोमीटर की रेंज और 90 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है। 4kWh वेरिएंट 190 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इनकी कीमत क्रमश: 69,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।