
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा, जानिए कितनी है हिस्सेदारी
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में पिछले महीने की बिक्री में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा रहा है। कंपनी ने इस दौरान 30,223 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के साथ 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।
दूसरे पायदान पर रही TVS मोटर 12,227 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे हैं।
साथ ही चेतक की 10,340 बिक्री करते हुए बजाज तीसरे स्थान पर रही है और एथर एनर्जी 6,485 स्कूटर बेचकर चौथे नंबर पर रही, जबकि पांचवें नंबर की ग्रीव्स कॉटन ने 2,975 बेचे।
सालभर की बिक्री
सालभर में ऐसी रही है कंपनियों की बिक्री
बीते पूरे साल में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी शानदार रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ओला ने पिछले साल 2.66 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।
इसके बाद, भारतीय बाजार में 2023 के दौरान TVS के स्कूटर्स का जलवा रहा है, जिन्हें 1.66 लाख खरीदार मिले।
इसके अलावा, एथर एनर्जी सालभर में 1.04 लाख स्कूटर बेचने में कामयाब रही। इस दौरान बजाज 71,799 और ग्रीव्स कॉटन ने EVs की 24,036 बिक्री दर्ज की है।
कुल बिक्री
पूरे साल में 8 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके
देश में पिछले साल की बिक्री देखें तो इस दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री सालाना आधार पर 36.07 प्रतिशत बढ़कर 8.59 लाख रही है, जो 2022 में 6.31 लाख पर था।
दिसंबर, 2023 में 75,336 EVs की बिक्री हुई है, जो 2022 के इसी महीने 64,660 से सालाना आधार पर 16.51 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले महीनों के आंकड़ें देखे तो भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अक्टूबर के दौरान 75,047 और नवंबर में 91,759 स्कटर बिके हैं।