
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही शानदार छूट, जानिए कितने का मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर देशभर में 15,000 रुपये तक के नए ऑफर की घोषणा की है।
इन ऑफर्स में S1 प्रो और S1 एयर की खरीद पर 6,999 रुपये तक की फ्री एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कुछ फाइनेंस डील शामिल हैं।
इसके अलावा, S1 X+ पर 20,000 रुपये की छूट जारी रखी गई है। बता दें कि ये ऑफर 15 जनवरी तक लागू हैं।
अतिरिक्त फायदा
क्रेडिट कार्ड EMI पर भी कर सकते हैं बचत
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ग्राहक क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
इसके अलावा, जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो-प्रोसेसिंग फीस और 7.99 प्रतिशत की कम ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
ओला S1 प्रो सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये है, जबकि ओला S1 एयर 110-130 किलोमीटर की रेंज देगा और कीमत 1.19 लाख रुपये है।
कीमत घटी
छूट के बाद S1 X+ रह गई इतनी कीमत
S1 X+ दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें हेडलैंप, गोलाकार मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है। इसमें 3kWh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज देती है।
स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपये है, जिसे छूट के बाद 89,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।