TVS i-क्यूब ST वेरिएंट की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कितना देता है रेंज
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने पिछले दिनों लॉन्च किए गए अपने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के ST वेरिएंट की महाराष्ट्र में डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके बाद कंपनी टॉप-ऑफ-द-लाइन ST वेरिएंट की डिलीवरी पूरे भारत चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी। TVS i-क्यूब ST 4 रंग विकल्पों- कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू में उपलब्ध है। बता दें, 15 जुलाई से पहले इसकी बुकिंग कराने वालों को 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा।
स्कूटर में मिलती हैं 118 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं
TVS i-क्यूब ST की स्टाइलिंग स्कूटर के अन्य वेरिएंट के समान ही है। इसमें 7-इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जो ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा, क्लस्टर नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 4 कलर थीम सहित 118 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं मिलती हैं। इसमें HMI जॉयस्टिक भी मिलता है, जिसका उपयोग डिस्प्ले को मैन्युअल रूप से कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
स्कूटर देता है 150 किलोमीटर तक की रेंज
ST वेरिएंट 3.4kWh और 5.1kWh बैटरी के साथ आता है, जो क्रमश: 100 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इन्हें 0-80 फीसदी चार्ज होने में क्रमश: 2 घंटे 50 मिनट और 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है। यह 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है और 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.5 सेकेंड का समय लेता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.56-1.86 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।