BSA गोल्ड स्टार 650 भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली BSA मोटरसाइकिल ने आज (15 अगस्त) को अपनी लोकप्रिय आधुनिक क्लासिक बाइक गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च किया है और बुकिंग भी खोल दी है। BSA गोल्ड स्टार 650 को 5 रंगों- इंसिग्निया रेड, हाईलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और शैडो ब्लैक में पेश किया गया है। यह भारतीय बाजार में 650cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस एकमात्र बाइक है और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा।
आधुनिक क्लासिक लुक में पेश हुई गोल्ड स्टार
BSA गोल्ड स्टार में क्रोम किनारों वाला टियरड्रॉप-आकार का ईंधन टैंक, गोल हेडलैंप, एक चौड़ा-सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में ट्विन-पॉड मीटर, सिंगल-पीस फ्लैट और चौड़ा सैडल, एक सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील इसे रेट्रो लुक प्रदान करते हैं। बाइक में आधुनिक टच देने के लिए इसे ट्यूबलर स्टील ड्यूल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर मिलेंगे।
गोल्ड स्टार की इतनी है कीमत
गोल्ड स्टार में 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,000rpm पर 45bhp और 4,000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोपहिया वाहन की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ब्रेम्बो 2-पिस्टन और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए हैं। बाइक की कीमत रंगों के आधार पर 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।