TVS i-क्यूब ST भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
TVS मोटर ने भारत में i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप-स्पेक ST लॉन्च कर दिया है। इसे 2 बैटरी- 3.4kWh और 5.1kWh विकल्पों में पेश किया है। कंपनी के अनुसार, 5.1kWh इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक है। यह 4 रंगों- कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने i-क्यूब लाइनअप में किफायती 2.2kWh बैटरी वाला वेरिएंट जोड़ा है, जो वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।
स्कूटर में ये जोड़े नए फीचर
नए TVS i-क्यूब ST वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है। हालांकि, इसके फीचर्स का विस्तार किया गया है। दोपहिया वाहन में 7-इंच की कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), कनेक्टेड फीचर्स और 32-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी 3.4kWh बैटरी 2 घंटे और 50 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और 5.1kWh वेरिएंट को 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं, जबकि 2.2kWh वेरिएंट को 2 घंटे लगते हैं।
स्कूटर 150 किलोमीटर तक की देता है रेंज
i-क्यूब ST का 3.4kWh वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करता है और 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। दूसरी तरफ 5.1kWh बैटरी वाला वर्जन सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देगा और टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है, जबकि 2.2kWh वेरिएंट 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। ST के दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये है, जबकि 2.2kWh वेरिएंट की 94,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।