एथर जल्द उतारेगी फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी इस साल एक नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
यह कंपनी के मौजूदा एथर 450X की तुलना में बड़ा होगा और इसे 450 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी उतरने की योजना है। हाल ही में कंपनी ने अपना सबसे तेज एथर 450 एपेक्स स्कूटर लॉन्च किया था।
बयान
आगामी स्कूटर को लेकर कंपनी ने यह कहा
HT ऑटो के साथ बातचीत में एथर के CEO और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने कहा, "एथर एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जो बड़ा और रोमांचक होगा।"
कंपनी के 10 साल पूरे करने को लेकर उन्होंने कहा, "10 साल बीत चुके हैं और मौजूदा प्लेटफॉर्म पर अभी तक बहुत कुछ निर्माण हुआ है।"
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अब नए वेरिएंट को सुपर फास्ट बनाकर लॉन्च करने में सक्षम हुई है।
इलेक्ट्रिक बाइक
2026 में आएगी एथर की इलेक्ट्रिक बाइक
तरुण मेहता ने बताया कि कंपनी ने मौजूदा प्लेटफॉर्म पर अब तक 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए हैं। इनमें एपेक्स हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में सबसे अच्छा है।
मेहता ने एथर की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में लाने की योजना का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, "हम 2026 में पहली बाइक के बारे में सोच रहे हैं।"
इस सेगमेंट में एथर को ओला इलेक्ट्रिक, टॉर्क मोटर्स, मैटर और अल्ट्रावॉयलेट जैसी कंपनियों से टक्कर मिलेगी।