Page Loader
किन वजहों से गर्म होता है स्मार्टफोन और इन्हें कैसे ठंडा रखें?
स्मार्टफोन ज्यादा गर्म होना आग लगने तक की वजह बन सकता है।

किन वजहों से गर्म होता है स्मार्टफोन और इन्हें कैसे ठंडा रखें?

Apr 06, 2022
10:17 am

क्या है खबर?

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बात करें तो 'स्मार्टफोन' के अलावा दूसरा नाम याद नहीं आता। सुबह से शाम तक स्मार्टफोन पर ढेरों काम करने के दौरान अगर आपने उसे गर्म होता महसूस किया है, तो इसकी वजह भी जानना चाहेंगे। कई बार फोन गर्म होना उसके खराब होना या उसमें आग लगने की वजह बनता है। स्मार्टफोन गर्म होना सामान्य है, या फिर इससे डिवाइस को कोई नुकसान पहुंचता है, आइए इस बारे में जानते हैं।

चिंता

स्मार्टफोन में आग लगने के मामले सामने आए

बीते छह महीने में वनप्लस नॉर्ड 2 मिड-रेंज फोन में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बार स्मार्टफोन का ज्यादा गर्म होना बैटरी में धमाका होने और आग लगने की वजह बनता है। ऐसे में फोन गर्म होने पर यूजर्स परेशान हो जाते हैं और इसे बड़े खतरे की शुरुआत भर मानते हैं। हालांकि, हर बार फोन गर्म होने की वजह बैटरी से जुड़ी हो, ऐसा नहीं होता।

सवाल

क्या सामान्य बात है स्मार्टफोन का गर्म होना?

लंबे वक्त तक इस्तेमाल या फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा जोर पड़ने की स्थिति में उसका तापमान बढ़ना सामान्य है। हालांकि, एक सीमा से ज्यादा फोन का गर्म होना और ज्यादा देर तक गर्म रहना, उसके लिए अच्छा नहीं होता। कंपनियां अपने डिवाइसेज को गर्म होने से बचाने के लिए अलग-अलग तरह के कूलिंग सिस्टम देती हैं। डिवाइस का एक हद से ज्यादा गर्म होना उसके इंटरनल्स और बैटरी को नुकसान पहुंचाता है।

इस्तेमाल

ज्यादा देर तक गेमिंग और इस्तेमाल

फोन का कैमरा ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने, लंबे वक्त तक गेमिंग करने, ज्यादा ब्राइटनेस पर फोन इस्तेमाल करने या फिर ढेरों ऐप्स एकसाथ चलाने जैसी स्थिति में फोन के प्रोसेसर पर जोर पड़ता है। ऐसी स्थितियों में फोन के ढेरों कंपोनेंट्स एकसाथ काम कर रहे होते हैं, जिसके चलते फोन गर्म होने लगता है। इस दौरान फोन का तापमान कुछ डिग्री बढ़ता है, जो फोन का इस्तेमाल बंद कर देने पर दोबारा सामान्य हो जाता है।

सॉफ्टवेयर

आउटडेटेड सॉफ्टवेयर या मालवेयर भी जिम्मेदार

स्मार्टफोन गर्म होने की वजह सीधे हार्डवेयर से जुड़ी हो, ऐसा जरूरी नहीं है। ज्यादातर मामलों में मोबाइल फोन बग्स वाले या अपडेटेड सॉफ्टवेयर और मालवेयर की वजह से गर्म होने लगते हैं। मालवेयर या बग्स वाले सॉफ्टवेयर्स कई बार बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं, जिनके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग क्षमता की जरूरत पड़ती है। यूजर्स को उनकी ऐप्स और सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने की सलाह दी जाती है।

चार्जिंग

बैटरी से हो सकता है फोन गर्म होने का संबंध

चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन का तापमान कुछ डिग्री बढ़ना सामान्य बात है लेकिन बैटरी, चार्जिंग केबल या चार्जिंग एडॉप्टर में किसी तरह की खामी होना परेशानी की वजह बन सकता है। फोन में इंटरनल्स में खराबी होना उसके जरूरत से ज्यादा गर्म होने की जिम्मेदार हो सकता है और लापरवाही बरतने पर फोन पूरी तरह खराब हो सकता है। कई बार मोटा फोन कवर लगाना भी चार्जिंग के दौरान फोन को गर्म करता है।

बचाव

अपने फोन को गर्म होने से कैसे बचाएं?

फोन लगातार इस्तेमाल के बजाय बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना जरूरी है और जरूरत ना होने पर लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ को ऑफ कर दें। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशंस इंस्टॉल करें और मालवेयर जैसे खतरों से बचने के लिए मालवेयरबाइट्स जैसे टूल्स की मदद लें। अपना फोन ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें और लगातार फोन गर्म होने पर उसे सर्विस सेंटर लेकर जाएं। फोन को सीधी धूप और उसपर पड़ने वाले दबाव से बचाना भी जरूरी होता है।