फ्लाइट के दौरान इंडिगो पैसेंजर के फोन में लगी आग, खराब बैटरी बनी वजह
क्या है खबर?
स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और उन्हें सुरक्षित बनाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं।
इसके बावजूद फोन में आग लगने या ब्लास्ट होने जैसे मामले पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं।
अब दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बैठे एक यात्री के स्मार्टफोन में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है।
हालांकि, केबिन क्रू ने फौरन आग बुझा दी और यात्रियों या क्रू को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।
मामला
डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट 6E 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
केबिन क्रू मेंबर ने देखा कि एक पैसेंजर के फोन से धुआं और चिंगारियां निकल रही हैं।
उसने बिना वक्त गंवाए एयरप्लेन में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाई।
एयरप्लेन सुरक्षित रूप से गुरुवार 12 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुआ और किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
वजह
फोन की बैटरी में खामी बनी वजह
इंडिगो ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने का मामला फोन की बैटरी में मौजूद खामी और इसके गर्म होने के चलते सामने आया।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, "डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 2037 में फोन की बैटरी अचानक गर्म होने का मामला सामने आया था। क्रू ऐसे मामलों पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षित है और उसने फौरन इसे मैनेज किया। किसी यात्री या सामान को इसके चलते नुकसान नहीं पहुंचा।"
समझें
दबाव और तापमान आग लगने की वजह
बैटरी में आग लगने के लिए इसके तापमान में बदलाव और इसपर पड़ने वाला दबाव जिम्मेदार होते हैं।
यानी कि अगर बैटरी एक हद से ज्यादा गर्म हो रही है या फिर इसपर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ रहा है तो इसमें ब्लास्ट हो सकता है।
दोनों स्थितियों में बैटरी की इलेक्ट्रोलाइट परत को नुकसान पहुंच सकता है।
जरूरी है कि मोबाइल डिवाइस को अनावश्यक दबाव से बचाया जाए और ध्यान रखा जाए कि वह ज्यादा गर्म ना हो।
खतरा
फ्लाइट में बैन करना पड़ा था सैमसंग का यह फोन
साल 2016 में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के नोट डिवाइस में ब्लास्ट और आग लगने के कई मामले सामने आने के बाद उसपर बैन तक लगाया गया था।
गैलेक्सी नोट 7 के साथ यात्रियों को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं थी।
बाद में सैमसंग ने इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग सस्पेंड कर दी, सभी यूनिट्स वापस मंगवाए और ग्राहकों को पूरा रिफंड दिया था।
फ्लाइट में किसी भी वजह से आग लगना सामान्य परिस्थितियों के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
सावधानी
इन बातों का ध्यान रखें स्मार्टफोन यूजर्स
स्मार्टफोन में आग लगने या ब्लास्ट के मामले वैसे तो आम नहीं हैं लेकिन यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कभी भी डिवाइस को उसके साथ दिए गए आधिकारिक चार्जर के अलावा थर्ड-पार्टी चार्जर से ना चार्ज करें।
ध्यान रहे कि फोन ज्यादा गर्म ना हो या फिर किसी वजह से उसपर दबाव ना पड़े।
इसके अलावा फोन खराब होने की स्थिति में हमेशा आधिकारिक सर्विस सेंटर से ही रिपेयर करवाना चाहिए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनप्लस के नॉर्ड 2 फोन में ब्लास्ट के पांच मामले पिछले छह महीने में सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद कंपनी ने डिवाइस में खामी से जुड़ा आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। हालांकि, फ्लाइट में किस फोन में आग लगी, नहीं बताया गया है।