सड़क पर गड्ढे का पहले ही पता लगा लेंगी मर्सिडीज की ये गाड़ियां, मिला नया फीचर
मर्सिडीज-बेंज ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों को और सुरक्षित बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कंपनी ने अपने कार-टू-X फंक्शन को अपग्रेड किया है, जिससे नई मर्सिडीज S-क्लास, C-क्लास और EQS अब अन्य खतरों की चेतावनियों के साथ-साथ रास्ते में आने वाले गड्ढों और स्पीड बंप्स का पता लगा सकती हैं और वॉयस मैसेज के माध्यम से ड्राइवर को अलर्ट कर सकती हैं। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसे काम करता है कार-टू-X फीचर?
जब कार की चेसिस कंट्रोल यूनिट इस तरह के गड्ढों को पहचानता है, तब कार का 'कार-टू-X कम्युनिकेशन' फीचर एक्टिव हो जाता है। साथ ही यह मोबाइल फोन नेटवर्क और पोजिशनल डाटा का उपयोग करके मर्सिडीज-बेंज क्लाउड को भी ये सूचना भेज देता है। इस तरह क्लाउड सर्विस के द्वारा आसपास की सभी मर्सिडीज कारों को अलर्ट जारी किया जाता है और इस प्रकार के गड्ढों और स्पीड बंप्स को नेविगेशन मैप पर खतरनाक साइन के साथ दिखाया जाता है।
इस तरह अलर्ट किया जाता है ड्राइवर को
कार-टू-X फीचर के द्वारा खतरनाक गड्ढों की पहचान होने के बाद उन तक पहुंचने से लगभग 10 सेकंड पहले ड्राइवर को एक वॉयस मैसेज भेजा जाता है, जबकि खतरा का आइकन पहले ही हाइलाइट हो जाता है। इससे ड्राइवर आने वाले खतरे से अलर्ट हो जाता है। यह वॉयस मेसेज "देखो, गड्ढे!" या "ध्यान दें, स्पीड बंप्स" की चेतावनी के साथ आएगा। साथ ही यह अलर्ट दुनिया भर में 36 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इन गाड़ियों में भी आ सकता है फीचर
मर्सिडीज ने कहा है कि 2016 के बाद बनी सभी पैसेंजर कारों को यह अपडेट प्राप्त हो सकता है, जिससे यह फीचर दुनिया भर में 30 लाख से अधिक वाहन में लगाया जा सकेगा। इन वाहनों के लिए "ट्रैफिक इवेंट आगे" जैसे चेतावनी मेसेज को वॉयस अलर्ट मेसेज के रूप में शामिल किया जाएगा। बता दें कि मर्सिडीज ने 2013 में अलर्ट मेसेज देने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्किंग की शुरुआत की थी।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी मर्सिडीज के नए सुरक्षा फीचर के साथ
इन फीचर्स के अलावा कार-टू-X फंक्शन ड्राइवरों को रास्ते में टूटे हुए वाहन, भारी बारिश, कोहरा, अस्थायी सड़क कार्य, स्किडिंग का जोखिम, भारी ब्रेक लगाना, कम रोशनी की चेतावनी, सामान्य खतरा और क्रॉसविंड जैसे खतरों के बारे में अलर्ट करती है। साथ ही जब ड्राइवर कार का असिस्टेंस फीचर एक्टिव करता है, तब मर्सिडीज की सहायता प्रणाली सक्रिय होकर मर्सिडीज-बेंज क्लाउड को सूचित करती है। इसके बाद पीछे चलने वाले सभी मर्सिडीज ड्राइवरों को चेतावनी जारी होती है।