भारत में लॉन्च हुई BMW 5 सीरीज फेसलिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी कार 5 सीरीज फेसलिफ्ट के सभी नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। यह लग्जरी सेडान कार तीन वेरिएंट्स-530i M, 520d और 530d M में उपलब्ध हैं। BMW 5 सीरीज फेसलिफ्ट दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। तो आइये, BMW 5 सीरीज फेसलिफ्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्मोक हेडलैंप्स से मिलता है रॉयल लुक
5 सीरीज में सन रूफ और मून रूफ जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस सेडान में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग भी दी गई है। यह नई कार रेन सेंसिंग वाइपर और रियर विंडो डिफॉगर जैसे फीचर से लैस है। इसमें LED हेडलाइट्स, DRL और रेन सेंसिंग ड्राइविंग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स, स्मोक हेडलैंप्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर भी हैं।
पूरे इंटीरियर में है लेदर टच
BMW 5-सीरीज कार की केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। वहीं, इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जिससे कार के अंदरूनी एरिया में शानदार लेदर टच मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
तीन इंजन विकल्पों में मौजूद है नई 5 सीरीज
BMW 5 सीरीज फेसलिफ्ट एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है । 530i वेरिएंट में 2.0 लीटर का चार-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 252hp पावर और 350Nm टार्क जनरेट करता है। वहीं, 520d में 2.0 लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन है, जो 190hp पर 400Nm का टार्क बनाता है, जबकि 530d में एक बड़ा 3.0 लीटर का डीजल इंजन है, जो 265hp पावर और 620Nm का टार्क जनरेट करता है।
छह एयरबैग से होगी पूरी सुरक्षा
सुरक्षा की दृष्टि से यह कार पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से लैस है। वहीं, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिए गए हैं।
ये है BMW के तीनों वेरिएंट्स की कीमत
BMW 5 सीरीज फेसलिफ्ट एक मिड रेंज गाड़ी है, जिसके बेस मॉडल 530i M स्पोर्ट की कीमत 62.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 520d मॉडल की कीमत 63.90 लाख रुपये है। इसके टॉप-एंड मॉडल 530d M स्पोर्ट की कीमत 71.90 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर है। वहीं, प्रतिद्वंदी के रूप में भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज E-क्लास, ऑडी A6, वोल्वो S90 और जगुआर XF से होगा।