
बंद हो रही स्कोडा की रैपिड सेडान कार, आएगा नया मॉडल
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी स्कोडा अब अपने रैपिड सेडान मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं करेगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी अब रैपिड सेडान को लॉन्च नहीं करेगी।
इसकी जगह कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए सेडान सेगमेंट के लिए एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
न्यू लॉन्चिंग
साल के अंत तक आ सकती है स्कोडा की नई सेडान
कंपनी ने बताया है कि नई कार रैपिड के नाम से नहीं आएगी, इसके लिए स्कोडा ने पहले ही स्लाविया नाम को रजिस्टर्ड कर लिया है।
हॉलिस ने संकेत दिया है कि नई सेडान को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाए, जिसे मौजूदा रैपिड मॉडल से ऊपर पोजीशन किया जाएगा।
फिलहाल, कार निर्माता अभी अपनी नई SUV कुशक के लॉन्च में व्यस्त है। गौरतलब है कि कुशक इस सप्ताह के अंत तक आ सकती है।
जानकारी
कैसा होगा स्कोडा रैपिड का रिप्लेसमेंट?
अनुमान है कि स्कोडा रैपिड की जगह आने वाली कार की लंबाई लगभग 4,480mm होगी, जो इसे मौजूदा जनरेशन के रैपिड (4,413 mm) से काफी अधिक लंबी बनाती है।
साथ ही इस सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस (2,651 mm) होने की भी उम्मीद है।
इसके अलावा नई सेडान पहले से 50mm चौड़ी भी होगी। वहीं, इसमें 520 लीटर का बड़ा बूट और व्हीलबेस को बड़े लेगरूम में बदला जा सकता है।
इंजन
दो TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्पों में आ सकती है नई कार
नई सेडान में दो तरह के TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
पहला 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर वाला TSI पेट्रोल इंजन है, जो 115hp की पावर जनरेट करेगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा एक 1.5 लीटर का चार-सिलेंडर वाला TSI मोटर भी होगा, जो 150hp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
उम्मीद है कि 1.5 TSI इंजन क्विक-शिफ्टिंग ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
लॉन्चिंग
हाल ही में लॉन्च हुई है स्कोडा ऑक्टेविया 2021
स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान कार ऑक्टेविया 2021 को लॉन्च किया है।
पांच सीटर इस सेडान को स्टाइल और लॉरेन एंड क्लीमेंट (L एंड K) वेरिएंट में लाया गया है।
इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 4,180 से 6,600rpm के बीच 187.4bhp का पावर और 1,500 से 3,990rpm के बीच 320 nm का टार्क जनरेट करता है।
इसकी कीमत 25.99 लाख रुपये से 28.99 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।