Page Loader
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के पास हैं ये महंगी लक्जरी कारें

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के पास हैं ये महंगी लक्जरी कारें

Nov 27, 2020
04:49 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। रणबीर ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती हैं, इसलिए उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। हर अमीर व्यक्ति की तरह रणबीर को भी महंगी लक्जरी कारों का काफी शौक है। ऐसे में आज हम आपको रणबीर की पांच महंगी लक्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानें।

#1

ऑडी R8

रणबीर की मां नीतू का जन्मदिन 08 जुलाई को पड़ता है, इसलिए उन्हें इस नंबर से कुछ खास लगाव है। शायद इसीलिए उन्होंने इस नंबर की दो कारें खरीदी हैं। फाइनेंसियाल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर के पास एक ऑडी R8 सुपरकार भी है। इस सुपरकार में 5.2 लीटर का V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 602bhp की अधिकतम पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 2.72 करोड़ रुपये है।

#2

मर्सिडीज बेंज G63 AMG

फाइनेंसियाल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर के पास मर्सिडीज बेंज G63 AMG है। यह लक्जरी SUV कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है। इस SUV में 5.5 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 563bhp की अधिकतम पावर और 760Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सात स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लक्जरी SUV की कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपये है।

#3

लैंड रोवर रेंज रोवर वोग

दुनिया की सबसे बेहतरीन SUV लैंड रोवर रेंज रोवर वोग रणबीर की पसंदीदा कार है। रणबीर के पास एक नीले रंग की रेंज रोवर वोग लक्जरी SUV है। रणबीर ने इसे 2017 में खरीदा था। इस कार में 3.0 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो 250bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम AWD सिस्टम से लैस है। इस लक्जरी कार की किमर लगभग 1.6 करोड़ रुपये है।

#4

ऑडी A8 L

रणबीर को 8 नंबर से खास लगाव है, इसलिए उनके पास इस नंबर की एक और कार है। जानकारी के अनुसार, रणबीर के पास एक ऑडी A8 L लक्जरी कार भी है। इस आलीशान कार में डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन और टर्बोचार्जिंग के साथ 2,295 cc का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। खबरों के अनुसार, रणबीर की यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है। इस कार की कीमत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है।

#5

लैंड रोवर रेंज रोवर सपोर्ट

कार्टोक के अनुसार, रेंज रोवर वोग के साथ ही रणबीर के कार कलेक्शन में एक सफेद रंग की लैंड रोवर रेंज रोवर सपोर्ट कार भी है। रणबीर की यह लक्जरी SUV कार 5 लीटर के V8 इंजन से लैस है, जो 510bhp की अधिकतम पावर और 625Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अक्सर रणबीर अपनी इस लक्जरी SUV के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होते रहते हैं। इस लक्जरी SUV की कीमत लगभग 87 लाख रुपये है।