
हुंडई क्रेटा के लिए अभी और करना होगा इंतजार, पांच महीने तक बढ़ा वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
हुंडई की बहुचर्चित SUV क्रेटा भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में शामिल है।
हुंडई क्रेटा ने 2015 में पहली जनरेशन मॉडल के रूप में पेश हुई थी और तब से यह लोगों की पसंद बनी हुई है।
वहीं, 2020 ऑटो एक्सपो में इसकी सेकंड जनरेशन को सबके सामने लाया गया था।
फिलहाल इसका वेटिंग पीरियड कम नहीं हो रहा है और ग्राहकों को अभी क्रेटा के लिए पांच महीने तक का इंतजार करना होगा।
सेल्स रिपोर्ट
पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ चुकी है बिक्री
हुंडई क्रेटा के बढ़ते वेटिंग पीरियड का कारण भारत में इसकी बढ़ती मांग है।
अगर मई महीने की बात करें तो पिछले साल क्रेटा ने कुल 3,212 यूनिट्स की बिक्री की थी जो इस साल बढ़कर 7,527 हो गई थी। इस तरह क्रेटा की बिक्री में 134.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, क्रेटा ने पिछले साल पांच लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था, जबकि बीते केवल नौ महीनों में ही इसकी 1.06 लाख यूनिट बिक्री दर्ज की गई।
जानकारी
हाल ही में लॉन्च हुआ है क्रेटा का नया वेरिएंट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी हफ्ते हुंडई ने लाइन-अप में क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पेश किया था। पांच सीटों वाली इस कार को S और SX वेरिएंट्स के कीमतों की दूरी को कम करने के लिए लाया गया है।
लुक
काफी आकर्षक है कार का फ्रंट लुक
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव SUV में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल फीचर भी दिए गए हैं। वहीं, इसमें सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है।
इस कार का व्हीलबेस 2610mm है, जिसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी लगा हुआ है।
इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर की सुविधा मौजूद है।
वहीं, कार में अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर की सुविधा भी दी गई है।
इंटीरियर
कार में दिए गए हैं कई डिजिटल डिवाइस
इस कार की केबिन में पांच फैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगी हुई हैं।
कनेक्टिविटी के लिए क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव कार ब्लूटूथ और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव कार के केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें भी दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इंजन
दो इंजन विकल्पों में मौजूद है नई क्रेटा
हुंडई की नई कार में 1498cc का BS6, MPi पेट्रोल इंजन लगा है, जो 16.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यह कार 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो 4000rpm पर 113.42bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है।
वहीं, यह पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी, जो 6000rpm पर 138.08bhp और 6300rpm पर 113.42bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है।
इसके अलावा इस कार में 6-स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम भी दिया गया है।
जानकारी
क्या है क्रेटा की कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव के बेस मॉडल E की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल SX ऑप्ट टर्बो की कीमत 17.53 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस में रखी गई है।