होंडा की कई गाड़ियां हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है।
अब जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भी भारत मे मौजूद अपनी अमेज, जैज, WR-V और पांचवी जेनरेशन की सिटी मॉडल की कीमतों को बढ़ा दिया है।
नए मूल्य संशोधन के बाद यह गाड़ियां 1.15 लाख रुपये तक महंगी हो गयी हैं और इनकी नई कीमतें देश भर में लागू हो गयी हैं।
आइए जानें किस मॉडल के कितने दाम बढ़े।
#1
होंडा अमेज (Amaze)
कंपनी ने होंडा अमजे के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत को 9,600 रुपये तक बढ़ा दिया है। जबकि डीजल वेरिएंट्स के सभी मॉडलों पर 77,000 रुपये से 1.15 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
इस गाड़ी में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये मौजूद हैं। कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98.6hp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है, वहीं इसका 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन 89hp का पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है।
#2
होंडा जैज (Jazz)
कंपनी ने होंडा जैज के सभी वेरिएंट के दामों को 9,769 रुपये तक बढ़ा दिया है।
यह गाड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल, पावर एंटीना, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम और फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ आती है।
इस हैचबैक में सनरूफ के साथ 5-सीटर केबिन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।
इस शानदान कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 88.5h की पावर और 110Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
#3
हौंडा डबलूआर-वी (WR-V)
होंडा डब्ल्यूआर-वी (WR-V) 91,737 रुपये तक महंगी हो गयी है।
इस दमदार गाड़ी में हॉरिजॉन्टल स्लेट ग्रिल, पावर्ड ओआरवीएम, रूफ रेल्स और एलईडी हेडलाइट्स के साथ उपलब्ध है।
होंडा WR-V में सनरूफ के साथ 5-सीटर केबिन, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी उपलब्ध है। वहीं इस गाड़ी का 1.5-लीटर डीजल इंजन 98hp की पावर 200Nm का टार्क जनरेट करता है और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp का पावर और 110Nm का टार्क उत्पन्न करता है ।
#4
पांचवी जेनरेशन की होंडा सिटी (City)
कंपनी ने पांचवीं जेनरेशन की होंडा सिटी के दामों को 16,239 रुपये बढ़ा दिया है।
इस फ्लैगशिप सेडान गाड़ी में स्लोपिंग रूफलाइन, एलईडी हेडलाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स की सुविधा उपलब्ध है। इस गाड़ी में केबिन के साथ पांच सीटें, छह एयरबैग और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी मौजूद है।
इस चार पहिया वाहन को 1.5-लीटर डीजल इंजन 98hp की पावर 200Nm के पीक टार्क और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।