नई बख्तरबंद मर्सिडीज बेंज हुई लॉन्च, हैंड ग्रेनेड के हमलों का भी कर सकती है सामना
कनाडाई कंपनी इंकस ने नई डिजाइन की हुई बख्तरबंद मर्सिडीज बेंज G63 AMG VIP लिमो को लॉन्च कर दिया है। इसमें नई लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह सुरक्षा के नजरिए से भी बहुत अच्छी कार है। इसे एडवांस तकनीकी से बनाया गया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स को ऐड किया गया है, जो सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। आइए यहां से इसकी खासियत और फीचर्स के बारे में जानें।
मजबूत मटैरियल का किया गया इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार की पूरी बॉडी के हर एक हिस्से को बख्तरबंद मटैरियल से कवर किया गया है ताकि इसमें बैठे लोगों को किसी भी हमले से सुरक्षित रह सकें। इसमें लगा हुआ मटैरियल इतना मजबूत है कि वह गोला-बारूद से होने वाले हमलों को भी झेल सकता है। साथ ही इसमें ऐसे टायर लगे हुए हैं, जिनके पंक्चर होने के बाद भी हाई स्पीड में ड्राइविंग की जा सकती है।
दो हैंड ग्रेनेड से विस्फोट का सामना भी कर सकती है कार
इतना ही नहीं यह कार दो हैंड ग्रेनेड से विस्फोट का सामना भी कर सकती है। इसके बख्तरबंद पैकेज में बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल दोनों के लिए सुरक्षा की सुविधा दी गई है। इसमें दरवाजों के लिए एक ओवरलैप सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें अच्छी क्वालिटी वाले बैलिस्टिक ग्लास भी गले हुए हैं। बता दें कि इसकी बॉडी को नए स्टाइल से डिजाइन किया गया है।
कार को पावर देता है शक्तिशाली इंजन
इसमें पांच लीटर हॉर्सपावर देने वाला चार लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 627 lb-ft टार्क के साथ उपलब्ध है। अगर हम इसके केबिन की बात करें तो इसमें केवल चार लोग बैठ सकते हैं। इसका इंटीरियर काफी अच्छा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसके लोअर कंसोल में 4K टेलीविजन लगा सकते हैं। पीछे की सीटे के पास एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी लगाया गया है।
कार में है केमिकल फिल्ट्रेशन सिस्टम
कार में दिया गया कंट्रोल सेंटर उसमें सफर कर रहे सभी लोगों को कार में दिए गए सुरक्षा फीचर्स और आराम के लिए दिए गए फीचर्स को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें कार के केबिन को कीटाणुओं से दूर रखने के लिए एक केमिकल फिल्ट्रेशन सिस्टम भी दिया गया है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। यह सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।