भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर चलेगी 350 किलोमीटर
लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV EQC को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पहले चरण में कार की बिक्री केवल भारत के छह बड़े शहरों दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में होगी। इसकी शुरुआती कीमत 99.30 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि, यह केवल पहली 50 यूनिट्स के लिए है। बैटरी के साथ-साथ इसके अन्य फीचर्स भी काफी दमदार हैं। आइए, विस्तार से जानें।
सिंगल चार्ज में चलेगी 350 किलोमीटर
भारत में भी अब लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लोकप्रियता देखने को मिल रही है। ऐसे में मर्सिडीज की यह कार भारतीयों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। कंपनी का दावा है कि EQC को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इससे 350 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसकी बैटरी पैक पर कंपनी आठ साल की वारंटी भी दे रही है।
कितनी है टॉप स्पीड?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 80kWH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो दो एसिंक्रोनस मोटर्स को पॉवर देती है। इसके जरिये 408bhp की पॉवर और 765 nm का टॉर्क उत्पन्न होता है। यह 5.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV की टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है।
90 मिनट में चार्ज होती है 80 प्रतिशत
बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि नियमित चार्जर यूनिट के जरिये इसे लगभग दस घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। वहीं डायरेक्ट करंट (DC) फॉस्ट चार्जर के माध्यम से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसमें 2.3 इंच की डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और जोन्जरिंग कम्फर्ट कंट्रोल, लेटेस्ट जनरेशन MBUX सिस्टम, और फ्रंट रो पर मसाज फंक्शनलिटी आदि की सुविधाएं दी गई हैं।
जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें
जानकारी के मुताबिक लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जल्द ही ऑडी ई ट्रॉन और जगुआर आई पेस को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी अभी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इनका मुकाबला EQC से होगा।