मुकेश अंबानी ने खरीदी बुलेट प्रूफ मर्सिडीज S600 गार्ड, बम धमाके का भी नहीं होगा असर
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की गाड़ियों की लिस्ट में अब नई बुलेट प्रूफ मर्सिडीज S600 गार्ड शामिल हो गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ऑटो कंपनी मर्सिडीज की इस नई बुलेट प्रूफ कार को खरीदा है। इसे उनके घर के बाहर देखा गया है। इसको जल्द ही उनके काफिले में शामिल किया जा सकता है। खबरों के अनुसार वर्तमान में मुकेश बुलेट प्रूफ BMW 7 सीरीज का उपयोग कर रहे हैं।
लगभग 10 करोड़ रुपये की है कार
बुलेट प्रूफ मर्सिडीज S600 गार्ड की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह लगभग 10 करोड़ रुपये की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी कारों की कीमत ग्राहक द्वारा उसमें मांगी गई सुविधाओं और उसके डिजाइन के अनुसार कम या ज्यादा होती है। इसमें सुरक्षा की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है। जितनी ज्यादा सुरक्षा कीमत भी उतनी अधिक होगी।
भारी गोलाबारी का भी कर सकती है सामना
मुकेश की यह कार सिल्वर कलर की है। इसका लुक रेगुलर लग्जरी कार जैसा है। इसमें BR 10 स्तर के सुरक्षा सिस्टम का उपयोग किया गया है। खबरों के अनुसार यह कार भारी गोलाबारी के साथ-साथ लगभग दो मीटर की दूरी से किए गए 15 किलोग्राम तक के Trinitrotoluene (TNT) धमाके का आसानी से सामना कर सकती है। इसकी खिड़कियां पॉलीकार्बोनेट कोटेड हैं। इसके साथ-साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे सुरक्षा के लिए बेहतर बनाते हैं।
दिया गया 6 लीटर का पेट्रोल इंजन
फीचर्स के साथ-साथ कार का इंजन भी काफी दमदार है। इस कार में 6 लीटर का V12 बाई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 523bhp की पावर और 850NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्पीड को कम ज्यादा करने के लिए सात ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए गए हैं। साथ ही इसके सस्पेंशन को कार के वजन के अनुसार सेट किया गया है।
लगभग चार टन है वजन
इस कार की मजबूती का अंदाजा इसके वजन से लगाया जा सकता है। मर्सिडीज S600 गार्ड का वजन लगभग चार टन है और खिड़कियों का वजन 80 किलोग्राम है। इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला ग्लास 65MM मोटा है। सुरक्षा के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।
इस खबर को शेयर करें