
यामाहा मोटर्स ने बढ़ाए अपनी कई बाइक्स के दाम, जानिए नई कीमतें
क्या है खबर?
बीते कुछ हफ्तों में तमाम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स के दामों को बढ़ा दिया है।
अब जापानी मोटरसाइकिल निर्माता यामाहा ने भी भारत में अपने कई दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें फैशिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर के साथ-साथ FZS-FI V3, FZ-FI V3 और YZF R15 V3 बाइक्स शामिल हैं।
इनकी कीमतों में 2,000 से 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में।
#1
यामाहा फैशिनो 125 हाइब्रिड: अब 72,000 रुपये से शुरू
यामाहा ने अपनी हाइब्रिड स्कूटर फैशिनो (Fascino) 125 के दाम को 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।
यह स्कूटर एक अंडरबोन चेसिस पर बना है और इसमें एक ऑल LED लाइटिंग, मिक्स्ड मेटल के पहिये और एक ब्लूटूथ सपोर्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है।
स्कूटर 125cc इंजन से पावर लेता है जो 8hp की पावर और 10.3Nm का टार्क उत्पादन करता है।
इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
#2
यामाहा FZ-FI V3: अब 1.07 लाख रुपये से शुरु
कंपनी ने अपनी बाइक यामाहा FZ-FI V3 की कीमतों को 2,400 रुपये तक बढ़ा दिया है।
इस बाइक के फिचर्स की बात करें तो इसमें एक चौड़ा हैंडलबार, एक 13-लीटर फ्यूल टैंक, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट उपलब्ध है।
इस बाइक का वजन 135 किलोग्राम है।
बाइक में 149cc का इंजन लगा है जो 12.2hp की पावर और 13.3Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
#3
यामाहा FZS-FI V3: अब 1.11 लाख रुपये से शुरू
यामाहा मोटर्स ने अपनी यामाहा FZS-FI V3 की कीमत को 2,500 तक बढ़ा दिया है।
इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है जो इसे आक्रामक डिजाइन प्रदान करता है, इसमें 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और एक डिजिटल उपकरण पैनल मौजूद है।
बाइक 149cc इंजन पर चलती है जो 12.2hp की पावर और 13.3Nm का टार्क डिलीवर करती है।
राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
#4
यामाहा YZF R15 V3: अब 1.57 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने यामाहा YZF R15 V3 बाइक की कीमत को 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।
इस बाइक को डेल्टाबॉक्स चेसिस पर बनाया गया है और इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक LED सेटअप, आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
मोटरसाइकिल को 155cc इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो 18.3hp की पावर 14.1Nm टार्क उत्पन्न करता है।
राइडर की सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।