जल्द लॉन्च हो सकती है फॉक्सवैगन की टाइगुन, टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंची
फॉक्सवैगन अपनी अप-कमिंग मॉडल टाइगुन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। मिड रेंज की यह SUV टेस्टिंग के अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है और हाल ही में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन को मुंबई के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अनुमान है कि नया मॉडल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। 2020 ऑटो एक्सपो में फॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन मिड-साइज SUV को पेश किया था। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
ग्लोबल मॉडल जैसा है डिजाइन
फॉक्सवैगन टाइगुन का डिजाइन इसके दूसरे मॉडल T-ROC और टिगुआन से लिया गया है। इसके बाहरी हिस्से को फॉक्सवैगन के ग्लोबल डिजाइन की तरह रखा गया है। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ ट्रिपल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक पतला LED हेडलैंप, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है। पीछे की तरफ टाइगुन में रैप-अराउंड टेल-लैंप भी है।
कुशक से प्रेरित है डैशबोर्ड का लुक
टाइगुन के अंदरूनी हिस्से की बात करें तो इसमें क्रोमेड विंडो लाइन, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, क्लीन बॉडी लाइन्स, आधुनिक LED टेल लैंप, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के फीचर्स मिल सकते हैं। फॉक्सवैगन टाइगुन कंपनी की दूसरी मॉडल SUV कुशक के साथ डैशबोर्ड साझा करेगी। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट को सेंट्रल कंसोल के साथ जोड़ा गया है। वहीं, AC वेंट्स के एक नए डिजाइन को शामिल किया गया है।
दो इंजन विकल्प है इसमें
फॉक्सवैगन टाइगुन MQB O IN प्लेटफॉर्म पर आधारित फॉक्सवैगन ग्रुप की दूसरी SUV है। नई टाइगुन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm के टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-ऑटो ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है। दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 147bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है।
इस कीमत के साथ आ सकती है बाजार में
अगर फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत की बात की जाए तो अनुमान है कि यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के आसपास होगी। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और MG के अपकमिंग मॉडल एस्टोर से होगा।