Page Loader
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को तैयार मारुति, 2024 में लाएगी YY8 इलेक्ट्रिक कार
2024 में दस्तक देगी YY8 इलेक्ट्रिक गाड़ी (तस्वीर: कार देखो)

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को तैयार मारुति, 2024 में लाएगी YY8 इलेक्ट्रिक कार

लेखन अविनाश
Jul 12, 2022
11:58 am

क्या है खबर?

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी आगे बढ़ चुका है और लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। खबर है कि मारुति सुजुकी देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि मारुति 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करेगी। कंपनी की पहली गाड़ी एक मिड साइज SUV होगी जिसे फिलहाल YY8 कोडनेम दिया गया है। मारुति इस कार को टोयोटा से साथ मिलकर बना रही है।

डिजाइन

YY8 के बारे में मिली हैं ये जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि नई मारुति इलेक्ट्रिक SUV YY8 को ब्रांड की जापान-आधारित टीम द्वारा बनाया जाएगा और यह विश्व स्तर पर बेची जाने वाली निसान लीफ और प्यूज़ो e2008 EV को टक्कर दे सकती है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर और व्हीलबेस लगभग 2700mm होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक कार को 27PL स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो टोयोटा के वैश्विक 40PL प्लेटफॉर्म से ली जाएगी।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

दिलचस्प बात यह है कि आने वाली मारुति EV 2-व्हील और 4-व्हील ड्राइवट्रेन दोनों विकल्पों के साथ आएगी। 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 48kWh का बैटरी पैक और 138bhp का मोटर दिया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह लगभग 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। दूसरी ओर, 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक बड़ा 59kWh बैटरी पैक होगा। इसका कंबाइन पावर आउटपुट 170bhp होगा और रेंज लगभग 500 किलोमीटर होगी।

प्लांट

हरियाणा में नया प्लांट लगाएगी मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में अपने नए उत्पादन संयंत्र के लिए जगह चुन ली है। नए प्लांट के लिए मारुति को हरियाणा के सोनीपत के IMT खरखोदा में 800 एकड़ जमीन को आवंटित हुई है, जिसकी प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष होगी। हालांकि, कंपनी को निर्माण से जुड़ी प्रशासनिक मंजूरियां मिलनी अभी बाकी हैं।

जानकरी

न्यूजबाइट्स प्लस

चूंकि मारुति भारत में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी, इसलिए यह तोशिबा और डेंसो के साथ साझेदारी कर गुजरात में एक बैटरी प्लांट भी स्थापित कर रही है। बैटरी एक इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महंगा पार्ट होता है और अगर इसे आयात किया गया तो इसके लिए भारी टैक्स चुकाने पड़ेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए कंपनी करीब 10,445 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है और इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में भी गिरावट आएगी।