सिट्रॉन C3 से लेकर ऑल्टो फेसलिफ्ट तक, देश में जल्द दस्तक देंगी ये गाड़ियां
वाहन निर्माताओं के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार काफी पसंदीदा बाजार है। हर महीने यहां हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है। इस वजह से यहां अलग-अलग सेगमेंट में कोई न कोई नई कार लॉन्च होती ही रहती है। अगर आप भी कोई नई छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द ही दस्तक देने वाली पांच छोटी गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।
मारुति सुजुकी ऑल्टो फेसलिफ्ट
मारुति अपनी ऑल्टो कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। खबर है कि इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने नई ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है और इसमें ब्लैक-आउट मिक्स्ड पैटर्न ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जो अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का CNG वेरिएंट है। इसमें अलग-अलग हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग होगी। कार के मौजूदा मॉडल 1197cc का 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसी को CNG किट के साथ लॉन्च करेगी।
मारुति सुजुकी बलेनो CNG
मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी नई बलेनो कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 9.0 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कंपनी की किसी भी कार के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया है। अब कंपनी इसके CNG मॉडल पर काम कर रही है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए जाएंगे।
सिट्रॉन C3
फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉन ने अपनी नई कार सिट्रॉन C3 को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा पिछले साल सितम्बर में की थी। कंपनी इस कार को जुलाई में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल है जो स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप से जुड़ा है। इस कार में दो इंजन का विकल्प होगा। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
MG इलेक्ट्रिक कार
भारतीय बाजार के लिए MG मोटर इंडिया एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तैयार कर रही है, जो कंपनी के साझेदारी वाली ब्रांड वुलिंग्स एयर (Wuling's Air EV) पर आधारित है। फिलहाल इसे E230 कोडनेम दिया गया है और इसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। E230 कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला नवीनतम मॉडल है। इसे भारतीय परिस्थितियों के लिए संशोधित और अनुकूलित किया जाएगा।