Page Loader
मारुति अगस्त में लॉन्च कर सकती है न्यू जनरेशन ऑल्टो
मारुति अगस्त में ला सकती है अपनी नई जनरेशन ऑल्टो

मारुति अगस्त में लॉन्च कर सकती है न्यू जनरेशन ऑल्टो

May 12, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

साल 2000 में ऑल्टो पहली बार लॉन्च हुई और 2012 में इसे अपडेट किया गया था। अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, अच्छी माइलेज और किफायती कीमत की वजह से यह बहुत सालों तक बेस्टसेलिंग एंट्री लेवल गाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा रही नई मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) का उत्पादन जून के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। त्योहारों के मौसम (festival season) की शुरुआत से ठीक पहले जुलाई या अगस्त में इसके लॉन्च होने की संभावना है।

डिजाइन

डिजाइन में हुए कई बदलाव

खबरों के मुताबिक, नई ऑल्टो पहले से साइज में थोड़ी बड़ी, ऊंची और चौड़ी होगी। SUVs की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसे भी एस-प्रेसो की तरह हल्का सा SUV लुक दिया है। लीक हुए फोटोज से इसके डिजाइन में हुए कई बदलावों का पता चलता है। जैसे नई ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया गया है और इसमें ब्लैक-आउट मिक्स्ड पैटर्न ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं।

इंटीरियर

नये तकनीकी फीचर्स का बढ़ेगा इस्तेमाल

तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाते हुए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ज्यादा स्पेस और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD जैसे फीचर्स भी होंगे और डैशबोर्ड लेआउट में भी बदलाव किए जाएंगे। स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमायंडर जैसे कुछ अन्य जरुरी फीचर्स भी मौजूद होंगे।

इंजन

नई ऑल्टो में होगा 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन

मौजूदा ऑल्टो में 796cc का इंजन है जो 47bhp की पॉवर और 69nm का टॉर्क देता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती है। नई ऑल्टो में 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 66hp की पावर और 89Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स और ऑटो गियर स्फिट (AGS) दोनों विकल्प मौजूद होंगे। नई ऑल्टो सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जिस पर डिजायर, वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी कारें बनी हैं।

जानकारी

क्या होगी इस कार की कीमत?

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।