वैगनआर से लेकर विटारा ब्रेजा तक, मारुति की इन कारों पर मिल रही छूट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एरिना डीलरशिप मई, 2022 के लिए अपनी कारों पर आकर्षक छूट दे रही है। यह छूट वैगनआर (Wagon R), एस-प्रेसो (S-Presso), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dezire), विटारा ब्रेजा जैसे और बहुत से मॉडल्स पर दी जा रही है। हालांकि, ये छूट किसी कार के सीएनजी (CNG) वेरिएंट पर नहीं मिलेगी। यहां जानिए कि आप इस महीने एक नई मारुति कार की खरीद पर कितनी बचत कर सकते हैं।
वैगनआर पर 31,000 रुपये तक बचाएं
हुंडई सैंट्रो और टाटा टियागो को टक्कर देने वाली मारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है 1.0 लीटर और 1.2 लीटर। इन्हें हाल ही में डुअलजेट तकनीक के साथ अपडेट किया गया था। दोनों इंजनों के साथ AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी है। वैगनआर अपनी कीमत में शहरी मध्यम वर्ग की पसंदीदा गाड़ी है। वैगन आर के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक की छूट, जबकि 1.2 लीटर वेरिएंट पर 21,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।
एस-प्रेसो पर 31,000 रुपये तक की बचत
एस-प्रेसो एक हाई राइडिंग हैचबैक कार है, जिसमें 68hp देने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। यह अपनी कीमत में सबसे बड़ी दिखने वाली गाड़ी है जो ठीक-ठाक फीचर्स के साथ आती है। हालांकि, इसका ऊंचा SUV स्टाइल हर किसी की पसंद नहीं आता। एस-प्रेसो के खरीदार मैनुअल और AMT दोनों संस्करणों पर 31,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर होगी 26,000 रुपये तक की बचत
नई सेलेरियो को अभी कुछ ही महीने हुए हैं कि मारुति इसके AMT सहित सभी वेरिएंट्स पर 26,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह गाड़ी 67hp वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है। नई सेलेरियो एक आसान ड्राइव वाली हैचबैक है इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है। वर्तमान में, यह देश की सबसे अधिक माइलेज वाली पेट्रोल कार भी है। हालांकि, इसके टॉप वेरिएंट काफी महंगे हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट से बचाएं 25,000 रुपये
भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक में से एक कार है स्विफ्ट। यह 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90hp की पावर देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी हुंडई ग्रैंड i10 NIOS और टाटा टियागो को टक्कर देती है। स्विफ्ट दिखने में स्पोर्टी लुक देती है। स्विफ्ट के मैनुअल और AMT दोनों वेरिएंट पर इस महीने 25,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।
ऑल्टो की खरीद पर 24,000 रुपये तक बचाएं
मौजूदा मारुति सुजुकी ऑल्टो लगभग एक दशक पुरानी है, लेकिन यह भारत में कंपनी के लिए एक बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। इसमें 796cc का इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है, और यह पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑल्टो की सफलता का राज इसकी सस्ती कीमत और कम मेंटेनेंस है, हालांकि यह सुविधाओं को मामले में बहुत पीछे रहने वाली कार है। आप ऑल्टो की खरीद पर 24,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
विटारा ब्रेजा पर पाएं 22,000 रुपये तक की छूट
विटारा ब्रेजा एक अच्छी माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें बड़ा केबिन और एक बढ़िया हैंडलिंग संतुलन है। हालांकि, मारुति की ब्रेजा किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसे नए प्रतिद्वंद्वियों के फीचर्स के मामले में पीछे रह जाती है। विटारा ब्रेजा मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ एकमात्र 105hp वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति इस महीने विटारा ब्रेज़ा पर 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति जल्द ही विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल को बंद कर इसकी जगह एक बिल्कुल नये स्टाइल और फीचर्स वाली ब्रेजा लॉन्च करने वाली है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि मारुति इस साल के अंत में नेक्स्ट-जेन ऑल्टो को भी लॉन्च करेगी।