लॉन्च हुई दुनिया की पहली उड़ने वाली नाव, अब सैर में बाधा नहीं बनेगा खराब मौसम
हाइड्रोफॉइल इलेक्ट्रिक नाव बनाने वाली स्टॉकहोम स्थित कंपनी कैंडेला ने हाल ही में अपनी पानी की सतह से ऊपर उड़ने वाली इलेक्ट्रिक नाव टैक्सी का अनावरण किया है, जिसे P-8 वोयाजर नाम दिया गया है। उड़ने वाली यह नाव भी उसी हाइड्रोफॉइल सिस्टम पर काम करती है जिसका उपयोग कैंडेला की अन्य इलेक्ट्रिक नावों में किया जाता है। इन नावों में विशेष रुप से विकसित 50 किलोवाट की बैटरियां लगाई गई हैं जो पानी में डूबी रहती हैं।
क्या है खास?
कैंडेला P-8 वोयाजर जीरो कार्बन फुटप्रिंट और जीरो ध्वनि प्रदूषण के साथ पानी पर लंबी सैर कराने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे समुद्री जीवों के जीवन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। कैंडेला के CEO और संस्थापक गुस्ताव हासेल्सकोग ने बताया कि P-8 वोयाजर को आपको और आपके यात्रियों को पानी पर आपकी पसंदीदा जगहों पर ले जाने के लिए डिज़ाइन किया है। वो भी बिना किसी पर्यावरणीय नुकसान के।
खराब मौमस की बाधा हुई दूर
P-8 वोयाजर में छह लोगों के बैठने की क्षमता है। कंपनी दावा करती है कि यह हर मौसम में चल सकती है। सैर का पूरा मजा देने के लिये इसमें केबिन के अंदर एयर कंडीशनिंग और हीटिंग का विकल्प भी दिया गया है ताकि बाहर के मौसम की खराब स्थिति के बावजूद यात्री पूरी यात्रा में सहज महसूस करे सकें। यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग नाव 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 40 नॉटिकल मील (लगभग 74 किलोमीटर) जा सकती है।
क्या होता है एक "नॉट"?
समुद्री यात्राओं के दौरान जहाजों की गति मापने के लिये "नॉट" शब्द का प्रयोग होता है। नॉट को 1 नॉटिकल मील प्रति घंटे के रूप में परिभाषित किया जाता है। 1 नॉट = 1.15 मील प्रति घंटा = 1.85 किलोमीटर प्रति घंटा।
कंपनी ने किया है चार गुना रेंज का दावा
कंपनी का दावा है कि बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक नावों की तुलना में यह लगभग चार गुना लंबी यात्रा करने में सक्षम है। सिंगल फुल चार्ज के साथ P-8 वोयाजर पूरे सैन फ्रांसिस्को खाड़ी की यात्रा कर सकती है। दावा है कि इस नाव में लगी C-POD मोटर अब तक निर्मित सबसे कुशल और सबसे लंबे समय तक चलने वाली नाव मोटर है। कंपनी इसमें आने वाली खामियों को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट देकर दूर करती रहेगी।