TVS अपाचे RTR 160 4V और बजाज पल्सर N160 में से कौनसी बाइक है बेहतर?
क्या है खबर?
स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में भारत में दो शानदार बाइक्स TVS अपाचे RTR 160 4V सीरीज और बजाज पल्सर N160 लॉन्च हो चुकी है।
ये दोनों ही बाइक्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश हुई हैं और बाइक लवर्स के लिए बहुत से फीचर्स से लैस हैं।
इसलिए आज हम अपाचे RTR 160 4V और बजाज पल्सर N160 के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आए हैं।
आइये खूबियों के आधार पर जानते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।
डिजाइन
दोनों बाइक्स में मिलता है आकर्षक लुक
लुक्स के मामले में TVS अपाचे RTR 160 4V का रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसमें डिजाइन के लिए गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रेड अलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न हैं।
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर N160 एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है पल्सर N160 का इंजन
अपाचे 160 4V को अपग्रेडेड इंजन मिला है। इसमें 159.7cc का SI, फोर स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
माइलेज की बात करें तो बाइक 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है।
वहीं, नई बजाज पल्सर NS160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर NS160 ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ अपाचे RTR 160 4V तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, स्पोर्ट और रेन के साथ रेडियल रियर टायर के साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के अलावा स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी है।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
TVS अपाचे RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये हैं, जो टॉप एंड में 1.20 लाख रुपये तक जाती है।
वहीं, बजाज ने भारतीय बाजार में इस बाइक को 1.23 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इस तरह कीमत के मामले में इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं दिखाई पड़ता है।
हालांकि, फीचर्स में बजाज पल्सर N160 ने बाजी मारी है और इस रेंज में एक अच्छा विकल्प है।