महंगी हुई बजाज डोमिनार बाइक, कीमतों में 6,400 रुपये का इजाफा
बजाज ने एक बार फिर अपनी दमदार डोमिनार बाइक्स की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। ध्यान दें, यह इस साल दोनों बाइक्स के लिए दूसरा मूल्य वृद्धि है और अब इनकी कीमतों को 6,400 रुपये तक बढ़ाया जा रहा है। दोनों दोपहिया वाहन के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। डोमिनार बाइक्स लियो-प्रेरित डिजाइन और आरामदायक राइडिंग के लिए जानी जाती है।
बजाज डोमिनार 250: कीमत 1.74 लाख रुपये
भारतीय बाजार में बजाज डोमिनार 250 की कीमतों में 6,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। डिजाइन की बात करें तो इसमें अपडेटेड ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, ऑलवेज-ऑन LED हेडलाइट्स, डुअल बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, एंगुलर मिरर, ग्रैब रेल्स और स्प्लिट LED टेललाइट्स दिए गए हैं। बाइक में एक सेकेंडरी टैंक-माउंटेड डिस्प्ले के साथ एक रिवर्स-LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और इसमें 17-इंच का ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिया गया है।
बजाज डोमिनार 250 के फीचर्स
बजाज डोमिनार 250 में 248.7cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 26.6hp की पावर और 23.5Nm का पीक जनरेट करता है। मोटरसाइकिल में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
बजाज डोमिनार 400: कीमत 2.24 लाख रुपये
बजाज डोमिनार 400 अब 3,152 रुपये महंगी हो गई है। यह पावर-क्रूजर अपने क्वार्टर-लीटर सिबलिंग डोमिनार 250 के समान डिजाइन को स्पोर्ट करता है। यह दो पेंट स्कीमों- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध है। बता दें कि इसे फैक्टरी-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज जैसे लंबा वाइजर, हैंड गार्ड, इंजन बैश प्लेट, USB चार्जिंग पोर्ट, लेग गार्ड, टॉप-बॉक्स माउंट/बैक स्टॉपर, नेविगेशन स्टे और सैडल स्टे के साथ अपडेट किया गया है।
बजाज डोमिनार 400 के फीचर्स
बता दें की बजाज डोमिनार 400 में 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 39.4hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। राइडर के सुरक्षा का ध्यान रखते यह इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें बड़ा 150-सेक्शन का रियर टायर भी मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बढ़ती मांग को देखकर बजाज ने साल 2020 में अपने मशहूर स्कूटर 'बजाज चेतक' को नए इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया था। भारत में चेतक को दशकों पहले आए इसके पेट्रोल वेरिएंट की वजह से आज भी पहचाना जाता है। लॉन्च से अब तक कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की 14,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। अब इसकी कीमत 12,749 रुपये की वृद्धि के साथ 1.54 लाख रुपये हो गई है।