जुलाई में इन गाड़ियों ने की जबरदस्त बिक्री, देखें टॉप पांच सेलिंग MPVs
लॉकडाउन से मिली राहत के बाद जुलाई में ऑटो सेक्टर में उछाल देखा गया। इसमें स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (SUVs) और मल्टी पर्पज वाहनों (MPVs) की बिक्री सबसे ज्यादा देखी गई हैं। इसलिए हम जुलाई, 2021 में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली MPVs की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बिक्री मारुति की अर्टिगा की रही और लिस्ट के अंत में किआ सोनेट ने अपनी जगह बनाई है। आइये, देखते हैं जुलाई में कैसी रही टॉप पांच MPVs की बिक्री।
मारुति सुजुकी अर्टिगा: 13,434 यूनिट्स
मारुति सुजुकी की अर्टिगा MPV जुलाई महीने में लोगों द्वारा सबसे पसंद की जाने वाली गाड़ी रही। जुलाई में 13,434 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ अर्टिगा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस दौरान अर्टिगा के 5,765 CNG मॉडल्स और 7,669 पेट्रोल मॉडल्स बिके। सात सीट वाली इस गाड़ी की कीमत 7.59 लाख रुपये है और यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105bhp की पॉवर देता है।
हुंडई क्रेटा: 13,000 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा जुलाई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसने कुल 13,000 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें 6,956 पेट्रोल मॉडल्स और 6,044 डीजल मॉडल्स शामिल हैं। क्रेटा को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। हाल ही में हुंडई ने नए मॉडल क्रेटा 2021 SX एग्जीक्यूटिव को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13.18 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा: 12,676 यूनिट्स
केवल पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध होने के बावजूद मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। जुलाई 2021 में ब्रेजा की कुल 12,676 यूनिट्स की बिक्री हुई है। फिलहाल कंपनी विटारा ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। BS6 मानकों वाले 1.5 लीटर का डीजल इंजन के साथ इसमें फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। मौजूदा विटारा ब्रेजा की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू हैं।
हुंडई वेन्यू: 8,175 यूनिट्स
जुलाई में 8,175 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू टॉप पांच सेलिंग कारों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस बिक्री में 2,476 डीजल मॉडल्स और 5,709 पेट्रोल मॉडल्स शामिल हैं। यह BS6 इंजन ऑपशन्स में उपलब्ध है, जिसमें एक लीटर का T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये है।
किआ सोनेट: 7,675 यूनिट्स
किआ इंडिया की सोनेट 7,675 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। पैडल शिफ्टर्स के साथ iMT टेक्नोलॉजी से लैस सोनेट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। सोनेट का 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।