होंडा ने H'ness CB350 की कई यूनिट्स को बुलाया वापस, जानें रिकॉल का कारण
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी H'ness CB350 बाइक की कई यूनिट्स को वापस बुलाया यानी रिकॉल किया है। कंपनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में उतारा था। पिछले साल 25 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच बनाए गए मॉडल्स 23 मार्च से वापस बुलाए जाएंगे। कंपनी इनमें आने वाली कमी को फ्री में ठीक करेगी। इसके लिए ग्राहकों को कोई भुगतान नहीं करना होगा। आइये, जानें क्या है रिकॉल का कारण।
क्या है रिकॉल का कारण?
जानकारी के लिए मुताबिक H'ness CB350 के गियरबॉक्स में खराबी के कारण इसके कुछ मॉडल्स को वापस बुलाया जा रहा है। कुछ मॉडलों के चौथे गियर काउंटर शाफ्ट में अलग मैटेरियल ग्रेड का उपयोग किए जाने के कारण बाइक को लंबे समय या अधिक रफ्तार में चलाने में दिक्कत आ सकती है, जिस कारण कंपनी ने इन यूनिट्स को ठीक करने के लिए रिकॉल किया है। हालांकि, कंपनी के अनुसार अभी तक ब्रेकडाउन आदि की समस्या नहीं आई है।
ग्राहकों को ऐसे दी जाएगी जानकारी
अभी HMSI ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसकी कितनी यूनिट्स को वापस बुलाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस समस्या से जूझने वाली संभावित सभी यूनिट्स के मालिकों को फोन, SMS या ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि ग्राहक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर अपनी बाइक का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) डालकर जांच कर सकते हैं कि इस रिकॉल में उनकी बाइक शामिल है या नहीं।
इसे किया जा रहा काफी पसंद
कंपनी ने इस बाइक को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। लॉन्च होने के बाद महज तीन महीनों में ही होंडा H'ness CB350 की 10,000 यूनिट्स बिक गई थी। क्रैडल फ्रेम पर बनी इस बाइक में गोल हेडलैम्प, अपवार्ड बेंट क्रोम एग्जॉस्ट और क्रोम फेंडर्स लगाए गए हैं। साथ ही बाइक LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
इस बाइक में 350cc का चार स्ट्रॉक OHC सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह बाइक को 21bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 30Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.86 लाख रुपये है। इसका टॉप मॉडल 1.92 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।