अप्रैल में मारुति सुजुकी की कारें बुक करने से पहले जान लें उनके वेटिंग पीरियड
नई कार खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहकों को लगता है कि उसकी डिलीवरी जल्द से जल्द हो जाए। कई गाड़ियों को बाजार में इतना पसंद किया जाता है कि उनकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। इस कारण वे अपनी पसंदीदा कार की जगह कम वेटिंग पीरियड वाली कार खरीद लेते हैं। कार बुक करने से पहले ग्राहकों को उनका वेटिंग पीरियड पता होना चाहिए। इसलिए यहां मारुति सुजुकी की कारों का वेटिंग पीरियड बताया है।
वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग होता है वेटिंग पीरियड
सभी कारों का उनके मॉडल और वेरिएंट्स के अनुसार वेटिंग पीरियड अलग-अलग होता है। जिस वेरिएंट को ज्यादा पसंद किया जाता है, उसका वेटिंग पीरियड ज्यादा और जिसकी बिक्री कम होती है, उसका वेटिंग पीरियड कम होता है। अप्रैल में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार S-प्रेसो के VXi+ वेरिएंट को बुक करने पर इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को तीन से चार सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसका मतलब इसका वेटिंग पीरियड लगभग एक महीने का है।
ऑल्टो के लिए करना होगा इतना इंतजार
भारतीय ग्राहकों में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार ऑल्टो के VXi+ वेरिएंट का वेटिंग पीरियड पांच से छह सप्ताह है। वहीं, ऑल्टो LXi CNG वेरिएंट को अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी आठ से 10 हफ्तों में की जाएगी। इसके अलावा ऑल्टो के LXi CNG (O) वेरिएंट को भी अप्रैल में बुक करने के बाद ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए आठ से 10 हफ्तों तक का इंजतार करना होगा।
कितना है अर्टिगा के वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड?
कंपनी के मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) अर्टिगा के LXi, VXi और ZXi वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 16-16 हफ्तों तक का है। वहीं, इसके ZXi+ वेरिएंट को अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी 26-30 महीनों के भीतर होगी। इसके ZXi AT और VXi AT का वेटिंग पीरियड 16-16 हफ्तों का, VXi CNG वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 34-36 हफ्तों का, टूर M CNG का 34-36 हफ्तों और टूर M पेट्रोल वेरिएंट का 14-16 हफ्तों का है।
ईको और वैगन आर के लिए करना होगा इतना इंतजार
मारुति सुजुकी की ईको के सभी वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड सात हफ्तों तक का है। वहीं, वैगन आर LXi, LXi (O), VXi (O), VXi AGS, VXi (O) AGS, VXi AGS 1.2, VXi (O) AGS 1.2, CNG और CNG (O) की डिलीवरी के लिए भी ग्राहकों को सात हफ्तों तक का इंतजार करना होगा। इनके अलावा वैगन आर के ZXi AGS 1.2 को अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी 14-16 हफ्तों में की जाएगी।
कितना है विटारा ब्रेजा का वेटिंग पीरियड?
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा के LXi और VXi वेरिएंट्स को अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी चार हफ्तों में होगी। वहीं, इसके ZXi वेरिएंट का वेटिंग पीरियड आठ हफ्तों, VXi AT, ZXi AT के साथ-साथ ZXi+ AT का वेटिंग पीरियड 12-12 हफ्तों का है।
इन कारों के लिए करना होगा इतना इंतजार
इसकी लोकप्रिय कार डिजायर के LXi और VXi वेरिएंट्स के लिए छह-छह हफ्तों तक का इंतजार करना होगा। वहीं, इसके ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 10-10 हफ्तों तक का है। इनके अलावा इसके VXi AGS का वेटिंग पीरियड छह हफ्तों, ZXi AGS और Zxi+ AGS का 16-16 हफ्तों का है। सिवफ्ट के VXi AGS, ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को 10-10 हफ्तों का, ZXi AGS और ZXi+ AGS के लिए 16-16 हफ्तों का इंतजार करना होगा।