Page Loader
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर की 9,000 से अधिक यूनिट्स को किया रिकॉल, यह कमी बनी कारण

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर की 9,000 से अधिक यूनिट्स को किया रिकॉल, यह कमी बनी कारण

Mar 18, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

ऑटो कंपनी टोयोटा इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV अर्बन क्रूजर की 9,000 से अधिक यूनिट्स को रिकॉल (वापस बुलाया) किया है। कंपनी ने इस रिकॉल का कारण कार में लगे ड्राइवर एयरबैग में आने वाली कमी बताया है। इस रिकॉल में अर्बन क्रूजर के सभी वेरिएंट्स शामिल हैं। सभी वेरिएंट्स को मिलाकर लगभग 9,498 यूनिट्स को ठीक करने के लिए बुलाया जा रहा है। नीचे बताई गई अवधि के बीच बनी कारों को रिकॉल किया जा रहा है।

रिकॉल

इन कारों को किया जा रहा रिकॉल

रिपोर्ट्स के अनुसार 28 जुलाई, 2020 से 11 फरवरी, 2021 के बीच बनी अर्बन क्रूजर के ड्राइवर एयरबैग में कमी की आशंका है। इसलिए इनको वापस बुलाया जा रहा है। कंपनी इनका परीक्षण करेगी और जरूरत पड़ने पर पहले से लगे हुए ड्राइवर एयरबैग्स को हटाकर नए एयरबैग्स लगाएगी ताकि ग्राहकों को आगे कोई समस्या न हो। जिनकी कार में एयरबैग से संबंधित समस्या आ रही है, वे कंपनी के डीलरशिप्स पर जाकर रिकॉल के लिए संपर्क कर सकते हैं।

जानकारी

किन फीचर्स से लैस है कार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर में उतारा था। बेहद शानदार लुक वाली इस कॉम्पैक्स SUV में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगाई गई है। इसका व्हीलबेस 2,500mm है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है।

केबिन

केबिन है शानदार

टोयोटा अर्बन क्रूजर में लाइटिंग के लिए LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे कई लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीफंक्शनल पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इसके अलावा इसका केबिन वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

टोयोटा अर्बन में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,462cc का इंजन लगा है, जो 6,000rpm पर 103.26bhp की पावर और 4,400rpm पर 138nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

कीमत

क्या है कीमत?

टोयोटा की अर्बन क्रूजर में पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग लगे हुए हैं। साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.50-11.35 लाख रुपये के बीच में है।

जानकारी

अब भारत में रिकॉल करना होगा अनिवार्य

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने रिकॉल पॉलिसी के लिए एक ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की है। इसके तहत वाहनों में समान कमी आने की अधिक शिकायतों पर ऑटो कंपनियों को रिकॉल करना अनिवार्य होगा। इसका पालन न करने वाली कंपनियों को जुर्माना देना होगा।