महिंद्रा थार और बोलेरो खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में हुई इतनी बढ़ोतरी
भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दाम से ग्राहक काफी परेशान हैं। एक के बाद एक सभी कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं। अब दिग्गज ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा थार और बोलेरो निओ जैसी कारों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपनी XUV700 की कीमतों को बढ़ाया है। आइये जानते हैं इन गाड़ियों की नई कीमत और कीमत वृद्धि की वजह।
महिंद्रा बोलेरो निओ: कीमत 9.48 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा कंपनी ने अपनी बोलेरो निओ की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी में N4, N10 और N10(O) की कीमतों को क्रमशः 18,800, 21,007 और 20,502 रुपये तक बढ़ा दिया है। बोलेरो निओ का डिजाइन महिंद्रा TUV00 के समान है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
महिंद्रा बोलेरो: कीमत 9.45 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा बोलेरो के B4 और B6 (O) ट्रिम्स की कीमतों में क्रमशः 20,701 रुपये और 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। डिजाइन की बात करें तो इस SUV में क्लैमशेल बोनट, स्क्वेयर-आउट हेडलाइट्स, रिवाइज्ड बंपर, रेक्ड विंडस्क्रीन, 16-इंच के व्हील्स, वर्टिकल पोजीशन टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं। बोलेरो में 1.5-लीटर का एमहॉक, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 75hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
महिंद्रा थार: कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू
वेरिएंट्स के आधार पर कंपनी ने अपनी बेहतरीन ऑफ-रोडिंग कार महिंद्रा थार की कीमतों को भी 28,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। नई महिंद्रा थार BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजनों के विकल्प में आती है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पावर के साथ-साथ 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
भारत में क्यों महंगी हो रही है गाड़ियां?
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियों के उत्पादन में कमी आ रही है। इस वजह से पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। चिप की कमी के कारण ऑटो कंपनियों को अपना उत्पादन धीमा करना पड़ रहा है और इस वजह से इनपुट लागत में बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि महिंद्रा सहित कई कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं