जुलाई में कैसी रही हुंडई और मारुति सुजुकी की बिक्री? जानिए इनकी सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स ने जुलाई, 2022 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। पिछले साल इसी महीने की तुलना में दोनों कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने मारुति ने कुल 1,75,916 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है। वहीं, हुंडई की बिक्री 63,851 यूनिट रही। बता दें कि महामारी के कारण पिछले साल जुलाई में गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी। आइए दोनों कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट जानते हैं।
पिछले महीने मारुति के बिक्री में हुई है बढ़ोतरी
पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,75,916 यूनिट्स की बिक्री की है जो जुलाई, 2021 में बेची गईं 1,62,462 यूनिट्स से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। जुलाई, 2022 में वाहन निर्माता ने घरेलू बाजार में 1,55,605 कारों की बिक्री की है। वहीं, लगभग 20,311 यूनिट्स गाड़ियां भारत से निर्यात की गईं। जुलाई में कंपनी की हर गाड़ियों की जबरदस्त मांग रही। कंपनी ऑल्टो और S-प्रेसो की मिलाकर कुल 20,333 यूनिट्स की बिक्री करने से सफल रही।
मासिक आधार पर भी बढ़ी है मारुति की सेल्स
जून, 2022 में कंपनी ने कुल 1.55 लाख कारों की बिक्री की थी। वहीं, जून, 2021 में यह आंकड़ा 1.47 लाख यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत की बढ़त मिली थी। इस जून घरेलू बाजार में मारुति ने 1.25 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने इस जून में 23,833 यूनिट्स गाड़ियों का निर्यात किया था, जो पिछले साल जून में 17,020 यूनिट्स था। यह 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि थी।
सालाना आधार पर हुआ है हुंडई को फायदा
हुंडई ने सेमीकंडक्टर चिप्स और पुर्जों की कमी के बाद भी अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज़ करने में सफल रही है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 63,851 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेची गईं 60,249 यूनिट्स की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 50,500 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है। वहीं, कंपनी के निर्यात का आंकड़ा भी लगभग 13,351 यूनिट्स के आस-पास रहा।
जून में हुंडई ने बेचें थे इतने वाहन
जून की बिक्री में हुंडई मोटर ने टाटा को पछाड़ कर भारतीय बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि, हुंडई की बिक्री में कोई बड़ा इजाफा नहीं हुआ था। कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री में बनाए बनाए रखी थी। हुंडई ने घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की 49,001 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून, 2021 में 40,496 यूनिट्स की थी। यह पिछले साल के मुकाबले 8,505 यूनिट्स के साथ 21 प्रतिशत अधिक था।