SUV की बिक्री में पिछले महीने टाटा नेक्सन ने फिर किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति की वैगनआर ने बाजी मारी है। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में पिछले कई महीनों की तरह इस बार भी टाटा नेक्सन का नाम टॉप पर है।
हालांकि, टाटा के पहले स्थान पर काबिज होने के बावजबूद दक्षिण कोरिया की हुंडई ने इस सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। हुंडई ने क्रेटा और वेन्यू द्वारा टॉप पांच में से दो स्थान हासिल किये हैं।
#1
टाटा नेक्सन ने जुलाई की बिक्री में किया टॉप
टाटा मोटर्स की नेक्सन को जुलाई में फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का खिताब मिला है।
इस कॉम्पैक्ट साइज टाटा नेक्सन की पिछले महीने 14,214 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पिछले साल जुलाई में हुई 10,287 यू्निट्स की बिक्री की तुलना में 38.17 प्रतिशत बढ़ोतरी है।
नेक्सन ने न सिर्फ SUVs की श्रेणी पहला स्थान पाया है बल्कि पूरे पैसेंजर वाहनों की बिक्री में चौथे और इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रोणी में पहले स्थान पर रही है।
#2 और 3
हुंडई क्रेटा ने किया दूसरा स्थान हासिल
हुंडई क्रेटा और वेन्यू ने जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की सूची में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
जुलाई, 2021 में क्रेटा की 13,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बार जुलाई में 12,625 यूनिट्स रही। यह 2.88 प्रतिशत कम है।
हुंडई वेन्यू ने अपने फेसलिफ्ट वेरिएंट की बदौलत जबरदस्त वापसी की है। वेन्यू की जुलाई में 12,000 यूनिट्स की सेल हुई, जो पिछले साल जुलाई में 8,135 यूनिट्स की रही थी।
#4 और 5
टाटा पंच और मारुति ब्रेजा
टाटा की पंच दूसरी कार है जिसने जुलाई में सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUVs की लिस्ट मे जगह बनाई है। यह 11,007 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर 4 पर है।
मारुति ब्रेजा बिक्री में 23.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांचवे स्थान काबिज हुई है। जुलाई, 2021 की 12,676 यूनिट्स की तुलना में जुलाई, 2022 में ब्रेजा की 9,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
पिछले महीने ब्रेजा का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च हुआ है जिससे इसकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।
#6 और 7
किआ सेल्टोस और महिंद्रा बोलेरो
छठे नंबर पर रही किआ सेल्टोस की जुलाई में कुल 8,541 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल की जुलाई में यह आंकड़ा 6,983 यूनिट्स का रहा था। इस साल यह 1,558 यूनिट्स के साथ 22.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में सेल्टोस के बाद सातवां स्थान महिंद्रा बोलेरो को मिला है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 7,917 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 6,491 यूनिट्स की रही थी।