महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से जुड़ी ये बातें आईं सामने, जानिये अनुमानित कीमत
महिंद्रा की स्कॉर्पियो-N आखिरकार लॉन्च हो चुकी है। पिछले महीने हुए इस नये मॉडल की लॉन्चिंग के बाद कंपनी अब जल्द ही अपनी मौजूदा स्कॉर्पियो को कुछ बदलावों के साथ 'स्कॉर्पियो क्लासिक' के नाम से लॉन्च करेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक को कई बार स्पॉट किया जा चुका है और अब इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आ गई हैं। इसके मौजूदा मॉडल को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए महिंद्रा दोनों मॉडल्स की बिक्री जारी रख रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियौ की लोकप्रियता
स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नये मॉडल की लॉन्चिंग के बाद भी इसके पुराने मॉडल की मांग जारी है। जून में स्कॉर्पियो-N की आधिकारिक घोषणा होने के बाद भी महिंद्रा पुराने मॉडल की 4,131 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N को टाटा सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी प्रीमियम के साथ-साथ लग्जरी फीचर्स वाली SUVs की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजार में उतारा है।
नये लोगो के साथ आएगी स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर से के बारे में बहुत सी बातें सामने आई हैं। इसके लुक में सबसे नई चीज जो देखने को मिलेगी वह है महिंद्रा का नया लोगो। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, नये डिजाइन के साथ 17 इंच अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट ग्रिल, कुछ मामूली बदलाव के साथ फ्रंट बंपर और साइड क्लैडिंग जैसी कुछ और नई चीजें भी होंगी।
मिलेगा 2.2 लीटर का डीजल इंजन
स्कॉर्पियो क्लासिक में इसकी सिग्नेचर सात सीट वाली व्यस्था (तीसरी पंक्ति में साइड वाली दो सीट) ही देखने को मिलेगी। स्कॉर्पियो-N में कंपनी ने तीसरी पंक्ति में तीन लोगों वाली फ्रंट फेसिंग सीट दी है। इन दोनों वेरिएंट्स में सिर्फ एक 2.2 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प ही मिलेगा, जो स्कॉर्पियो-N के बेस डीजल वेरिएंट में मिलता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ होगा जो 120bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
क्या रहेगी इसकी कीमत?
इसके नये क्लासिक मॉडल में अब मौजूदा मॉडल की तरह ऑल व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि नई स्कॉर्पियो-N में खरीदारों को पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है। यह क्लासिक मॉडल में उपलब्ध नहीं होगा। स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतें स्कॉर्पियो-N से कम ही रखी जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा इसकी कीमतें 10 लाख रुपये से शुरू कर सकती है।