Page Loader
नई SUVs खरीदने की कर रहे प्लानिंग? 30 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं ये शानदार विकल्प
30 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं ये शानदार गाड़ियां

नई SUVs खरीदने की कर रहे प्लानिंग? 30 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं ये शानदार विकल्प

लेखन अविनाश
Jul 27, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में यहां SUVs की जबरदस्त मांग है। इस साल की शुरुआत से महिंद्रा, MG मोटर, हुंडई और जीप सहित कई कंपनियों ने देश में अपनी SUVs लॉन्च कर चुकी हैं। ये आकर्षक लुक, अपमार्केट केबिन, पावरफुल पावरट्रेन, ऑन और ऑफ-रोड फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपके लिए देश में 30 लाख रुपये तक उपलब्ध चार दमदार SUVs के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

#1

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा ने पिछले साल अपनी दमदार और स्टाइलिश SUV XUV700 लॉन्च की थी। कंपनी को अब तक इस कार के लिए 1.5 लाख बुकिंग प्राप्त हो चुकीं है। इस SUV में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS जैसी आधुनिक तकनीक भी मिलती है। इसमें 2.2 लीटर m-हॉक इंजन इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 13.18 लाख से 24.58 लाख रुपये तक जाती है।

#2

MG ZS EV

MG ZS EV में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, LED हेडलैम्प्स, LED टेललाइट्स, 17-इंच अलॉय रिम्स और ORVMs दिए गए हैं। इसमें सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, USB चार्जर, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग के साथ पांच सीटों वाला केबिन मिलता है। कार एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा चलती है जो 173.83hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह प्रति चार्ज 461 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 22 लाख रुपये से शुरू है।

#3

हुंडई टक्सन

वर्तमान में हुंडई चौथी जनरेशन के टक्सन SUV की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है और इसे 4 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा। नई जनरेशन टक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।

#4

जीप मेरिडियन

जीप मेरिडियन SUV में निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन दिखने को मिलता है और इसमें जीप कंपास और ग्रैंड चेरोकी के कई डिजाइन को शामिल किया गया है। यह 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आई है। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी हैं। भारतीय बाजार में इस दमदार SUV की कीमत 29.9 लाख रुपये है।