Page Loader
टेस्टिंग के दौरान नजर आई 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो, मिल सकते हैं ये फीचर्स

टेस्टिंग के दौरान नजर आई 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Mar 01, 2021
12:42 pm

क्या है खबर?

ऑटो कंपनी महिंद्रा की SUV स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि कंपनी इस साल इसे अपडेट कर फिर से लॉन्च कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसकी डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स तक कई जानकारियां सामने आई है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

डिजाइन

कैसी है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो?

2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक बड़ी मल्टी स्लेट ग्रिल, एक बड़ा एयर वेंट, शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर और एक उच्च माउंटेड स्टॉप लैंप लगाई गई है। इस कार को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें डुअल पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप, C के डिजाइन की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और नई LED टेललैंप्स होंगे। इसमें आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 17 इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

केबिन

केबिन होगा कई फीचर्स से लैस

इसके इंटीरियर की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के केबिन में सात और आठ लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके अलावा इस कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एक रेवेरेटेड डैशबोर्ड, टॉप मॉडल में सनरूफ का ऑप्शन, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स भी दिए जाएंगे।

इंजन

कार में दिया जाएगा दमदार इंजन

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में महिंद्रा थार की तरह ही दो इंजन ऑप्शन्स (पेट्रोल और डीजल) दिए जाएंगे। इसमें एक 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और दूसरा 2.0 लीटर का mStallion टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन लगा होगा। बता दें कि ये दोनों इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन्स के साथ आएंगे। इसके साथ ही ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस हो सकते हैं।

कीमत

क्या होगी कीमत?

कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ अन्य एयरबैग्स भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एक रियर व्यू कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग की तरह ही अभी इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं दी गई है। हालांकि, इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 11.99 लाख रुपये हो सकती है।