2022 कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक हाई-स्पीड स्कूटर का ईको वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
कोमाकी ने भारत में अपने वेनिस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के ईको वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इसका स्टैंडर्ड मॉडल इस साल जनवरी में ही लॉन्च किया गया था। इसे आगामी नवरात्रि के दिनों में कंपनी ने अपनी सेल्स में इजाफा करने के उद्देश्य से बाजार में उतारा है। इस दोपहिया वाहन की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर नये आग प्रतिरोधी लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी पैक के साथ है।
क्या है इस वेरिएंट की खास बात?
कोमाकी वेनिस भारतीय EV निर्माता का एक रेट्रो डिजाइन प्रेरित स्कूटर है। इसमें 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 125cc पेट्रोल इंजन के बराबर क्षमता का प्रदर्शन करती है। इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की हालिया घटनाओं के साथ, ऑटोमोटिव उद्योग में सुरक्षित बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEVs) की मांग चर्चा का एक मुख्य विषय है। इसी कारण कंपनी अब अपने वेनिस ईको वेरिएंट के साथ एक आग प्रतिरोधी बैटरी पैक दे रही है।
रेट्रो डिजाइन से है प्रेरित यह स्कूटर
कोमाकी वेनिस ईको में स्डैंडर्ड मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। यह एक स्टील फ्रेम पर आधारित है। इसमें एक गोलाकार LED हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड आगे और पीछे के इंडिकेटर्स, एक स्प्लिट-टाइप सीट, एक उठा हुआ फुटबोर्ड, एक चौड़ा हैंडलबार, घुमावदार बॉडी पैनल और एक उठी हुई आयताकार LED टेललैंप मिलती है। इस स्कूटर में कंपनी का तीसरी जनरेशन वाला 4.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजाइनर अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
डिस्क ब्रेक से लैस है यह स्कूटर
राइडर की सुरक्षा के लिये 2022 वेनिस ईको में बेहतर ब्रेकिंग क्षमता के लिए रीजनरेटिव ब्रेकिंग और एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सस्पेंशन के लिये आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिये गये हैं। इसमें दिया गया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मैप आधारित नेविगेशन और ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेयर की सुविधा के साथ है।
क्या रखी गई है इसकी कीमत?
2022 कोमाकी वेनिस ईको की बिक्री आगामी नवरात्रि के दौरान देश में शुरू कर दी जाएगी। यह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 79,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ बिक्री के लिये उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोमाकी द्वारा वेनिस ईको के तकनीकी पहलुओं का खुलासा किया जाना अभी बाकी है। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि इस स्कूटर में 120 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेज देने की क्षमता होगी। मौजूदा भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 11 लो-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहन और छह हाई-स्पीड दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, जिनमें एक कोमाकी रेंजर हाई-स्पीड रेट्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी है। यह कंपनी देश में ई-रिक्शा की बिक्री भी कर रही है।