
जुलाई में किआ और स्कोडा की बिक्री में आया उछाल, सेल्स रिपोर्ट से जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय बाजार की दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां स्कोडा और किआ इंडिया ने जुलाई महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं।
सालाना आधार पर स्कोडा को 44 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, किआ इंडिया की बिक्री में 47 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।
बीते महीने स्कोडा ने कुल 4,447 यूनिट्स, जबकि किआ ने कुल 22,022 यूनिट्स की बिक्री की है।
आइए जानें जुलाई महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
सेल्स रिपोर्ट
जुलाई में कैसी रही स्कोडा की बिक्री?
कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया की जबरदस्त मांग चल रही है।
पिछले महीने कंपनी ने देश में 4,447 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी महीने बेची गई 3,080 यूनिट्स की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।
जहां सालाना आधार पर कंपनी को फायदा हुआ है। वहीं, इसी साल जून की तुलना में कंपनी की बिक्री घटी है। अप्रैल में कंपनी ने 6,023 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इलेक्ट्रिक गाड़ी
जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने वाली है स्कोडा
भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए स्कोडा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार सहित तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
स्कोडा ऑटो इंडिया का अनुमान है कि 2030 तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत बाजार इलेक्ट्रिक कारों का होगा और इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में नई गाड़ियां लाएगी।
कंपनी का मानना है कि अपने मौजूदा CNG प्लेटफॉर्म, तकनीक और TSI इंजन के साथ स्कोडा भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकती है।
बिक्री
पिछले महीने किआ की बिक्री में हुई है बढ़ोतरी
किआ मोटर्स ने भी भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जुलाई, 2022 में 22,022 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने बेची गईं 15,016 यूनिट्स से 47 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
बता दें कि जून, 2022 में कंपनी ने 24,024 वाहनों की बिक्री की थी। वर्तमान में कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 पर काम कर रही है।
जानकारी
इन गाड़ियों की रही सबसे अधिक मांग
कार निर्माता किआ का मानना है कि मांग में इस तरह की वृद्धि बाजार में उनकी बढ़ती पकड़ का संकेत है।
पिछले महीने किआ सेल्टोस 8,451 यूनिट्स के साथ कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि दूसरे स्थान पर सॉनेट ने अपनी जगह बनाई है। इसकी कुल 7,215 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इसके अलावा किआ की नई कैरेंस को भी अच्छी मांग है और पिछले महीने इसकी 5,978 यूनिट्स की बिक्री हुई।