बढ़ाना चाहते हैं कार के इंजन की उम्र, तो सुबह जरूर करें यह काम
कार का इंजन सबसे अहम पार्ट होता है, जिसे बिल्कुल मनुष्य के दिल की तरह देखभाल की जरूरत होती है। आप समय-समय पर सर्विस और ऑयल चेंज कराकर इसकी उम्र बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा भी कार ड्राइविंग के तरीके में भी सुधार करके इसे बेहतर बनाए रख सकते हैं। आप सुबह के समय कार ड्राइव पर ले जाने से पहले एक बार यह काम कर लेंगे तो इंजन में कई समस्याएं पैदा नहीं होंगी।
एकदम से ड्राइव करने का होता है नुकसान
कई लोग सुबह अपनी कार को स्टार्ट करते ही गियर में डालकर निकल पड़ते हैं, जबकि यह गलती गाड़ी के इंजन पर भारी पड़ती है। रातभर कार खड़ी रहने के दौरान ऑयल इंजन में एक जगह जाकर जमा हो जाता है। ऐसे में जब सुबह आप गाड़ी स्टार्ट कर ड्राइव पर निकल जाते हैं तो यह ऑयल इंजन के सभी पार्ट्स पर नहीं पहुंच पाता। बिना लुब्रिकेशन के पार्ट्स के घिसने से इंजन में बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
इंजन स्टार्ट कर यह तरीका अपनाएं
इंजन को दुरुस्त रखने के लिए सुबह कार के इंजन को केवल 40 सेकेंड के लिए स्टार्ट करके छोड़ दें। इसके बाद आप जहां जाना चाहते हैं, वहां जा सकते हैं। इसे आइडलिंग करना कहते हैं, जिसका मतलब होता है कार को बिना गियर में डाले इंजन को रन करना। इससे इंजन के एक हिस्से में जमा ऑयल सभी पार्ट्स में पहुंच कर उन्हें लुब्रिकेट करता है। लंबे समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ी के लिए यह बेहद जरूरी है।
गियर डालने से पहले RPM मीटर पर जरूर डालें नजर
इंजन की लुब्रिकेशन सही से हुई या नहीं, इसका पता आप RPM मीटर से लगा सकते हैं। जब आप कार को स्टार्ट करते हैं तो मीटर की सुई 1,000rpm के आस-पास रहती है। इस समय आपको कार को गियर में नहीं डालना चाहिए। कुछ सेकेंड में गाड़ी का RPM 1,000 से गिरकर 700-800 के बीच आ जाएगा। इसके बाद आप गाड़ी को गियर में डालकर ड्राइव पर ले जा सकते हैं। इससे इंजन बेहतर प्रदर्शन और माइलेज देता है।