LOADING...
गाड़ी पर दोबारा पेंट कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, अच्छा मिलेगा परिणाम 
कार को दोबारा पेंट कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है (तस्वीर: फ्रीपिक)

गाड़ी पर दोबारा पेंट कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, अच्छा मिलेगा परिणाम 

Jun 06, 2024
06:30 pm

क्या है खबर?

आपकी कार जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे उसका पेंट फीका पड़ने लगता है। कई बार यह इतना खराब हो जाता है कि गाड़ी भद्दी नजर आने लगती है। ऐसे में कार को दोबारा से पेंट कराने की जरूरत होती है, तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, वरना भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है। आइये जानते हैं कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप कार को बेहतर ढंग से दोबारा पेंट करा सकते हैं।

कार की कंडीशन 

कार की कंडीशन देखकर करें तय 

दोबारा पेंट कराने पर विचार करने से पहले यह पता होना जरूरी है कि आपकी कार उस स्थिति में है या नहीं। इस पर गाड़ी की कीमत का करीब 25 फीसदी खर्चा आता है। अगर, कंडीशन खराब है, तो उसी स्थिति में चलाना ठीक है। शैड बदलने से पहले बजट देख लें, क्योंकि इसका खर्चा मूल रंग से ज्यादा आता है। अच्छी गुणवत्ता का रंग चुनना चाहिए। यह कीमत में भले ही महंगा हो, लेकिन लंबे समय तक चलता है।

वर्कशॉप का चयन 

सही वर्कशॉप का करें चयन 

पेंट कराने के लिए सही पेंटवर्क की दुकान का चयन करना भी जरूरी होता है, क्योंकि सस्ते के चक्कर में अच्छा परिणाम नहीं मिल पाता। सस्ती दुकान पर पेंट कराने से बचें। वहां पेंट नहीं होने वाले पार्ट्स पर टेप लगाकर पेंट किया जाता है, जिससे निशान रह जाते हैं। इसके बजाय अच्छे वर्कशॉप में पार्ट्स को खोलकर पेंट किया जाता है। साथ ही पेंट का शेड बदलने से पहले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से परमिशन लेना भी जरूरी है।