हुंडई क्रेटा में अब नहीं मिलेगा टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
देश में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के नए मानकों के लागू होने से पहले ही दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में उपलब्ध अपनी हुंडई क्रेटा के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मॉडल को बंद कर दिया है। अब कंपनी इस मॉडल का उत्पादन नहीं करेगी। इस इंजन के साथ क्रेटा केवल दो वेरिएंट्स- S और SX(O) में आती थी। अब कंपनी इन मॉडलों में 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़ेगी, जो इस गाड़ी के अन्य मॉडलों में भी उपलब्ध है।
कैसा है हुंडई क्रेटा का लुक?
हुंडई क्रेटा को मस्कुलर लुक देने के लिए इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, बड़े विंडस्क्रीन और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। इस SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड इलेक्ट्रिक ORVMs और 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी लगे हैं। इसके पिछले हिस्से में भी स्प्लिट-स्टाइल LED टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध है।
अब दो इंजनों के विकल्प में आएगी क्रेटा
बता दें कि 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के बंद होने के बाद हुंडई क्रेटा में अब दो इंजनों का विकल्प मिलेगा। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hpकी पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह गाड़ी 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर के विकल्प में भी आएगी, जो 113hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
हुंडई क्रेटा के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
हुंडई क्रेटा में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए नीले रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ABS और EBD भी हैं।
इस कीमत पर उपलब्ध है हुंडई क्रेटा
टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के अलावा हुंडई क्रेटा लाइनअप में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारत में इस SUV की शुरूआती कीमत 10.64 लाख रुपये है, जो रेंज टॉपिंग मॉडल के लिए 18.68 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
अप्रैल में भारत में लागू होगा RDE स्टैंडर्ड
बता दें कि इस साल अप्रैल में भारत में RDE स्टैंडर्ड प्रभावी हो जाएंगे। इसके तहत कॉर्पोरेट ऐवरेज फ्यूल इकॉनमी (CAFE-2) मानक भी लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद केवल लैब में नहीं बल्कि सड़कों पर भी कंपनियों की गाड़ियों को इन स्टैंडर्ड पर खरा उतरना अनिवार्य होगा। चूंकि डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां अधिक प्रदूषण करती है, इसलिए कई कंपनियां धीरे-धीरे इन्हे बंद करने में लगी हुई हैं।