भारत में हुंडई लॉन्च कर सकती है अपनी पलिसडे SUV, इन फीचर्स से होगी लैस
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में एक नई SUV लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी पलिसडे (Palisde) SUV को अगले साल भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार के साथ ही कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और वाहनों की बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है। बता दें कि यह हुंडई की सबसे प्रीमियम SUV है और वर्तमान में यह इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई पलिसडे में सामने की तरफ एक नया और बड़ा कैस्केडिंग ग्रिल मिलता है, जिसमें पैरामीट्रिक शील्ड एलिमेंट दिए गए हैं। इसमें वर्टीकल कनेक्टेड LED हेडलैम्प्स और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी हैं। इसमें बोल्ड मशीन-कट R-18 मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, पिछले की तरफ साधारण बंपर, LED टेललाइट्स और रूफ रेल्स दिए गए हैं। भारत में यह तीन वेरिएंट में आएगी।
2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी गाड़ी
भले ही पलिसडे को तीन ट्रिम विकल्पों में लाया जाने वाला है। लेकिन खरीदारों को इसमें केवल एक पावरट्रेन ही मिलेगा। इसमें 2.2-लीटर R CRDi डीजल इंजन मिलेगा, जो 200PS की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD और रियरव्यू कैमरा दिए गए हैं। इस SUV में स्मार्ट अलर्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट टकराव की चेतावनी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इन फीचर्स से लैस है हुंडई की यह SUV
नई हुंडई पलिसडे में डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ बेहद प्रीमियम केबिन है। फीचर्स की बात करें तो SUV में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल पावर्ड सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर के साथ-साथ रियर साइड सनशेड, पावर्ड टेलगेट और 12-स्पीकर भी उपलब्ध हैं। मनोरंजन के लिए इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूलिंक कनेक्टेड सर्विसेज जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी इस SUV में दिए गए हैं।
क्या होगी इस SUV की कीमत?
भारतीय बाजार में इस SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख से 45 लाख रुपये से शुरू होगी। यह टोयोटा फॉर्चूनर को टक्कर देगी।
अगले महीने कंपनी लॉन्च करेगी आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार
बता दें कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी इस कार को 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे लेटेस्ट वर्जन को भारत लाया जा रहा है।